ऑनलाइन बिकेंगे बीज निगम के उत्पाद! शीड डीलरशिप से अपग्रेड हुईं कृषि सहकारी समितियां

कृषि उत्पादक संगठन एवं सहकारी समितियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में हुआ।

  • Written By:
  • Updated On - March 7, 2024 / 06:37 PM IST

  • शीड डीलरशिप एवं कीटनाशक का हुआ वितरण
  • कृषि उत्पादक संगठन एवं सहकारी समितियों का एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
  • कृषि उत्पाद की बेहतर गुणवत्ता, पैकेजिंग और प्रचार को मजबूत किया जाए: कलेक्टर डॉ गौरव सिंह

रायपुर। कृषि उत्पादक संगठन एवं सहकारी समितियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्टोरेट (Collectorate organizes workshop) परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में हुआ। कार्यशाला में राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (National Seeds Corporation Limited) द्वारा जिले में गठित 75 प्राथमिक कृषि सहकारी ऋण समिति (पैक्स) को शीड डीलरशिप प्रदाय किया गया। साथ ही हिन्दुस्तान इंसेक्टीसाइड लिमिटेड (एचआईएल) द्वारा 10 पैक्स एवं 3 एफपीओ को कीटनाशक की डीलरशिप दी गई।

कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि उत्पादकता को बढ़ावा दिया जाएं। साथ ही ऑनलाइन बिक्री वाले उत्पाद के गुणवत्तापूर्ण होने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उत्पाद के पैकेजिंग व प्रचार-प्रसार भी बेहतर ढ़ंग से किया जाए। उत्पादों का परिवहन समय-सीमा के भीतर ही सुनिश्चित की जाए। बेहतर मैनेजमेंट से ही नागरिकों में उत्पादक के प्रति विश्वास कायम होता है।

  • कार्यशाला में ओपन नेटवर्क एवं डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के बारे में कृषि उत्पादक संगठन व सहकारी समितियों को जानकारी दी गई। इसके नेटवर्क के बारे में भी विस्तार से बताया गया। कार्यशाला में नए कृषि उत्पादकों ने नेटवर्क मैनेजमेंट को बेहतर तरीके से समझा और अपनी शंका दूर किया। कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। जिसमें 147 प्रतिभागी उपस्थित रहे। तथा जिले से 20 उत्पादों की ओ एन डी सी पोर्टल पर इंट्री की गयी