श्रीवास बोले, छत्तीसगढ़िया कवि मीर अली जी को मिले पद्मश्री सम्मान!

By : madhukar dubey, Last Updated : May 20, 2023 | 6:20 pm

रायपुर। हिंदी साहित्य अकादमी (Hindi Sahitya Akademi) के कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास (Gaurishankar Srivas) ने बतौर अतिथि के रुप में आज अपने विचार रखे। उन्होंने कहा आज छत्तीसगढ़ में साहित्य के क्षेत्र में अलख जगाने वाले लेखकों को उपेक्षा के शिकार है। उनके द्वारा किए जा रहे अमूल्य योगदान को नजर अंदाज किया जा रहा है।

कहा, छत्तीसगढ़िया कवि “मीर अली जी को पद्मश्री सम्मान नही मिलना हम सबके लिए दुःख का विषय है, उनकी हर कविता में छत्तीसगढ़ का साक्षात जीवनदर्शन है। साहित्य से दूर होते समाज में आज तमाम विकृतियां फैल रही हैं। संचार के माध्यमों में मोबाइल ने भी दुष्प्रभाव डाला है। बच्चे आज मोबाइल में व्यस्त है। ऐसे में अपनी संस्कृति और साहित्य से दूर होना दुखद है। हमारे महान देश और छत्तीगसढ़ की धरती पर साहित्यकारों ने आजादी की लड़ाई में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लेखकों ने समाज को एक दिशा दी। हमें उनके अमूल्य योगदान को नहीं भूलना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : मंत्री TS सिंहदेव ने हवाई जहाज से लगाई छलांग, आस्ट्रेलिया दौरे पर! VIDEO