राष्ट्रीय सिख संगत क़े प्रदेश अध्यक्ष सरदार मनमोहन सिंह चावला ने CAA लागू होने पर पीएम मोदी का जताया आभार

राष्ट्रीय सिख संगत क़े प्रदेश अध्यक्ष स. मनमोहन सिंह चावला ने बैठक मे केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा c a a क़े लागू करने क़े निर्णय का स्वागत

  • Written By:
  • Updated On - March 16, 2024 / 08:48 PM IST

रायपुर। राष्ट्रीय सिख संगत क़े प्रदेश अध्यक्ष स. मनमोहन सिंह चावला (Manmohan Singh Chawla) ने बैठक मे केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) के द्वारा c a a क़े लागू करने क़े निर्णय का स्वागत करते हैं। बहुत लम्बे समय से बांग्लादेश. अफगानिस्तान. पाकिस्तान से आये हुए सिख समाज क़े परिवार जन लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे। उन्हें नागरिकता देने का जो निर्माण लिया गया हैं समस्त सरणार्थी सिख समाज भारत राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हैं। हम सदा भारत राष्ट्र के विकास मे सहयोगी रहेंगे।

कहा- प्रधानमंत्री जी का हम बहुत बहुत आभार व्यक्त करते है। माननीय अमित शाह जी का तहे दिल से आभार व्यक्त करते है75 वर्ष पूर्व भारत के संविधान मे उल्लेखित जैन फारसी यहूदी सिख आदि धर्म के लोग जो बाहरी देशों से आये हुए हैं इन लोगो के लिए 75 वर्षों मे किसी भी सरकार ने नहीं सोचा मगर आज केंद्र मे मोदी सरकार ने इन सभी धर्म जाति के लोगो को एक बराबर देश के नागरिक होने का सम्मान दिया हैं।

यह भी पढ़ें : अरुण साव बोले, PM मोदी ने देश को बनाया सशक्त