Surajpur : अतिक्रमण हटाने गई पुलिस ने महिलाओं पर बरसाए लात-घूसे! VIDEO

ये अलग बात है कि अतिक्रमण करने वाले दोषी हो। लेकिन सवाल उठता है कि क्या अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को गरीब महिलाओं पर लात घूसे बरसाना कितना सही

  • Written By:
  • Updated On - May 25, 2023 / 08:53 PM IST

सूरजपुर। ये अलग बात है कि अतिक्रमण करने वाले दोषी हो। लेकिन सवाल उठता है कि क्या अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को गरीब महिलाओं पर लात घूसे बरसाना कितना सही है, क्या महिलाओं को पुरूष पुलिस द्वारा मारना तो बेहद ही शर्मनाक वाक्या तिलसिवा गांव (Tilsiva Village) की है।

जहां अतिक्रमण हटाने के दौरान महिलाओं से पुलिस ने जमकर मारपीट किया। एक वायरल विडियो में सूरजपुर कोतवाली पुलिस (Surajpur Kotwali Police) ने महिलाओं को बाल पकड़कर और लात भी मरते हुए नजर आ रही है। बताया जा रहा है यहां पुलिस ने कुछ महिलाओं को पकड़कर कोतवाली थाने भी लेकर आई साथ ही अपराध दर्ज कर जेल भी भेज दिया गया है। इस अतिक्रमण हटाने के दौरान राजस्व विभाग के एसडीएम और तहसीलदार पटवारी भी मौजूद थे। इस घटना को लेकर स्थानीय लोग में रोष व्याप्त है। कहा जा रहा है, इस गांव में गौठान के पास अतिक्रमण हटाने पुलिस गई हुई थी।

इनपुट : (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : नंदकुमार सॉय ने रमन पर मारे फिल्मी डॉयलाग!, कविता भी लिख डाले