‘हटकेश्वरनाथ महादेव घाट’ पर कल ‘कावड़ियों’ को MLA विकास बांटेंगे बेल पत्र

By : madhukar dubey, Last Updated : August 27, 2023 | 12:56 pm

रायपुर। बाबा हटकेश्वर नाथ महादेव (Baba Hatkeshwar Nath Mahadev) , महादेव घाट मंदिर में जल अर्पण करने समस्त कावड़ियों को बेल पत्र वितरण करने के विशेष कार्यक्रम रायपुरा क्षेत्रीय कार्यालय के सामने रखा गया है। अतः आप सभी भोले भक्तो से अनुरोध है कि भोलेनाथ पर जल अर्पण करने हर कावडियों को बेलपत्र वितरण करने का पवित्र कार्यक्रम में सम्मिलित होने की कृपा करें। हटकेश्वरनाथ महादेव घाट’ पर कल ‘कावड़ियों’ को MLA विकास उपाध्याय (MLA Vikas Upadhyay) बेल पत्र बांटेंगे।

भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने से दरिद्रता दूर हो जाती है और धन-धान्य में वृद्धि होती बेलपत्र के बिना भगवान शिव की पूजा अधूरी मानी जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बेलपत्र भगवान शिव को बेहद प्रिय है. इसे चढ़ाने से भगवान शिव बेहद प्रसन्न होते हैं और उनका मस्तक शीतल रहता है. शिवपुराण में बेलपत्र के महत्व के बारे में बताया गया है.जो भी व्यक्ति भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करते हैं,उसे 1 करोड़ कन्यादान के सामन पुण्य की प्राप्ति होती है।

इनपुट (विधायक कार्यालय प्रभारी व कांग्रेस नेता संदीप तिवारी)