दो युवकों की ‘अशोका बिरयानी’ रेस्टूरेंट में मौत! सवालों से घबराए स्टॉफ का ‘पत्रकारों’ पर हमला

By : hashtagu, Last Updated : April 18, 2024 | 10:12 pm

रायपुर। अशोका बिरयानी रेस्टूरेंट (Ashoka Biryani Restaurant) में दो युवकों की मौत हो जाने के बाद हंगामा हो गया। वहां पहुंची पत्रकारों की टीम ने जब सवाल करने शुरू किए तो कर्मचारी भड़क उठे। देखते-ही देखते पत्रकारों पर मिलकर हमला (Joint attack on journalists) बोल दिया। इसमें लड़कियों के स्टॉफ पत्रकारों पर आरोप लगाने लगीं। पत्रकारों को धक्के मारकर बाहर करने लगी। पत्रकारों के कैमरे तोड़ दिए गए। इससे पत्रकारों में भी आक्रोश व्याप्त हो गया। कहासुनी के दौरान पत्रकारों के साथ मारपीट शुरू कर दी। पत्रकार रवि मिरी और अन्य साथियों के साथ बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप रेस्टोरेंट कर्मचारियों पर लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के लाभांडीह स्थित अशोका बिरयानी सेंटर के गटर टैंक की सफाई के लिए बिरयानी सेंटर के दो कर्मचारियों को गटर में उतारा गया था, जो अज्ञात कारणों से गटर में फंस गए। फिर किसी तरह प्रयास करके दोनों को निकाला गया और वी केयर हॉस्पिटल भेजा गया. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि मृतक का नाम 19 वर्षीय डेविड साहू पिता यशवंत राम, खामहरिया जिला धमतरी निवासी है। दूसरा मृतक युवक नाम 30 वर्षीय नीलकुमार पटेल पिता जगदीश पटेल, खुटादरहा जांजगीर का रहने वाला था. वहीं एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले ने इस मामले को लेकर बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आगे जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : ‘यमराज’ ने महाराष्ट्र की माढ़ा लोकसभा सीट से निर्दलीय के रूप में किया नामांकन

यह भी पढ़ें :देश के पहले गांव कौरिक और ग्यू तक मोबाइल नेटवर्क पहुंचा, पीएम मोदी ने ग्रामीणों से फोन पर साधा संपर्क