उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मिले यूनिसेफ के जूनियर चीफ विलियम हेनलोन

By : hashtagu, Last Updated : July 3, 2024 | 7:07 pm

रायपुर. 3 जुलाई 2024। उप मुख्यमंत्री अरुण साव (Deputy Chief Minister Arun Sao) से आज उनके निवास कार्यालय में यूनिसेफ छत्तीसगढ़-ओड़िशा के जूनियर चीफ विलियम हेनलोन (Junior Chief William Hanlon) ने सौजन्य मुलाकात की। उप मुख्यमंत्री साव ने उन्हें छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन और अन्य विकास कार्यों की जानकारी दी। साव और यूनिसेफ की टीम के बीच जल और इससे जुड़ी परियोजनाओं के क्रियान्वयन में कार्पोरेट सेक्टर की सहभागिता के लिए ‘जल कोष’ के गठन के संबंध में चर्चा हुई।

  • उप मुख्यमंत्री साव ने  विलियम हेनलोन और उनकी टीम के सदस्यों वॉश एंड क्लाइमेट स्पेश्लिस्ट सुश्री श्वेता पटनायक तथा वॉश प्रोग्राम ऑफिसर सुश्री बिरोजा सतपथी को छत्तीसगढ़ के विकास के लिए यूनिसेफ द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों में राज्य शासन द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर साझा प्रयासों के बारे में भी चर्चा की।

यह भी पढ़ें : ‘चमचमाती’ राष्ट्रीय राजमार्गों पर ‘छत्तीसगढ़’ भरेगा विकास की ऊंची उड़ान! डिप्टी CM अरुण साव ने बताया केंद्र का मास्टर प्लान

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री साय से एशियन मेन्स इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ी जे. भागवत राव ने की मुलाकात