वाकेथॉन 2023 : मतदाताओं को ‘जागरूक’ करने दौड़ा रायपुर!

राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने आज मरीन ड्राइव तेलीबांधा (Marine Drive Telibandha)

  • Written By:
  • Updated On - August 27, 2023 / 02:16 PM IST

रायपुर। राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने आज मरीन ड्राइव तेलीबांधा (Marine Drive Telibandha) से वाकेथॉन का आयोजन किया गया। वाकेथॉन (Walkathon 2023) के द्वारा शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने और 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने प्रेरित किया गया।

दौड़ेगा रायपुर, वोट करेगा रायपुर का उद्देश्य लेकर आयोजित इस वाकेथॉन में शहर के युवा, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, स्कूली विद्यार्थी, तृतीय लिंग समुदाय के लोग, समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित शासकीय अधिकारी कर्मचारी और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह वाकेथॉन सुबह तेलीबांधा तालाब स्थित मरीन ड्राइव से शुरू हुई। मरीन ड्राइव से शुरू हो घड़ीचौक-कलेक्टोरेट होकर वाकेथॉन वापस मरीन ड्राइव पर समाप्त हुई। वाकेथान की शुरुआत पर निर्वाचन आयोग के सदस्यों ने बोर्ड पर हस्ताक्षर कर लोगों को मतदान के लिए संदेश लिखें और आगामी चुनाव में मत अधिकार का उपयोग करने की अपील की।

इस वाकेथॉन भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्तराजीव कुमार के साथ आयुक्त द्वय अनूप चंद्र पांडेय और अरूण गोयल, भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त हृदेश कुमार, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा और नितेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू और आर.के. गुप्ता, उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू, महानिदेशक बी नारायणन, निदेशक यशवेंद्र सिंह, निदेशक (आई टी) अशोक कुमार, वरिष्ठ प्रधान सचिव एन.एन. बुटोलिया, प्रधान सचिव एस.बी. जोशी, संयुक्त निदेशक अनुज चांडक और अवर सचिव रितेश सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान छतीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले, कमिश्नर संजय अलंग, पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल सहित नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी और सीईओ ज़िला पंचायत अविनाश मिश्रा भी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें : TS बाबा बोले, बहुमत से ‘ज्यादा’ सीटें लाएंगे! जल्द स्वास्थ्य कर्मियों की…