रायपुर ग्रामीण की भाजपा सदस्यता अभियान को सफल बनाने कार्यशाला
By : madhukar dubey, Last Updated : September 4, 2024 | 9:14 pm
- जिलाअध्यक्ष फणेन्द्र भूषण वर्मा के नेतृत्व में इस सदस्यता अभियान को सफल बनाकर जिले में 20,000 नये सदस्य बनाकर अभियान को सफल बनाने चर्चा हुई कार्यक्रम का संचालन जिलामहामंत्री गौरव शर्मा व आभार जिला उपाघ्यक्ष सुनील शर्मा द्वारा किया गया इस कार्यसमिति में जिलामहामंत्री गजेन्द्र यादव, गोयल भट्ट, शिवेंद्र साहू,कान्हा गोस्वामी, नीरज चंद्राकर, रवि वर्मा, हनुमंत आडिल, मुकेश वर्मा, वेदप्रकाश देवांगन,टीनुकांत वर्मा, हेमंत चंद्राकर,अलोक वर्मा सागर साहु, झड़ी पटेल, धनंजय बघेल, अर्जुन सिन्हा ,मंयंक यादव, एवं जिला एवं मंडल के समेत सैकड़ो पदाधिकारीगण सम्मलीत हुए।
यह भी पढ़ें : X Story : BJP ने क्यों भूपेश के VIDEO पर छेड़ा वार!
यह भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ प्रदेश सदस्यता प्रभारी विजया राहटकर करेंगी अभियान की समीक्षा
यह भी पढ़ें :सोरेन परिवार के भ्रष्टाचार से झारखंड बेहाल- केदार कश्यप