BJP प्रत्याशी ‘कमलेश जांगड़े’ के समर्थन में BJP नेता चौलेश्वर चंद्राकर का सघन जनसंपर्क! भारी मतों से जीत दिलाने का ऐलान
By : hashtagu, Last Updated : April 25, 2024 | 11:03 pm

छत्तीसगढ़। जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र (Janjgir Champa Lok Sabha constituency) के जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में धुंआधार प्रचार बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जाँगड़े (kamlesh jangre) को भारी मतो से विजय दिलाने की अपील किया।
बीजेपी नेता चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा कि कहा कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में लूट खसोट मची हुई थी। यहां के बड़का दाऊ चालीस वर्षों से राज कर रहे है सिर्फ परिवार वाद को बढ़ावा देते आ रहे l सामान्य गरीब मध्यम वर्गीय परिवार के बारे में कभी सोचते नही मैं और मेरा वाद करते आ रहे हैं। सिर फोड़ने वाले सुपाड़ी किलिंग करने की बात करते है देश के प्रधानमंत्री के सिर फोड़ने वाले आदमी खोजने की बात करते हैं। एक वह दाऊद इब्राहीम था जो अंडर वर्ल्ड था, जो यह एक दाऊ है जो सिर फोड़ने की बात करते हैं दोनों में अंतर क्या है। अब इसे लोगों को सबक सिखाने का समय आ गया है डरने की कोई बात नहीं है।
- कांग्रेस ने कई स्थानों पर कोल माफिया, भू माफियों , भ्रष्टाचारियों को लोकसभा की टिकिट देकर मैदान में उतारा है। इन भ्रष्ट लोगों को नजर अंदाज करने की आवश्यकता हैं। भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री झीरम नक्सली हमले की सबूत जेब में रखे तो उन्हे सार्वजनिक करते क्यों नहीं। झीरम के शहीदों पर राजनीति करना बंद करें। वरिष्ठ नेता खोने का गम मुझे हैं। मैने अपना हाथ खोया है आज भी मेरे हाथ में गोली लगी हैं, आपरेशन कर गोली निकाला गया है। हाथ में रॉड लगी हैं। बार बार झीरम घाटी मुद्दा उठाकर हम जैसे पीड़ित परिवार को अपमान सहना पड़ता। अब ऐसा राजनीति करना बंद करें । देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी राम मंदिर निर्माण कार्य कराकर हिंदुओं सहित सभी लोगों को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है। विकास पुरुष के नाम पर मोदी जी को जाना जायेगा। अब समय आ गया है किकमलेश जांगडे जी को भारी मतों से इस क्षेत्र में विजय बनाएं।
यह भी पढ़ें :CG-PSC परीक्षा भर्ती की CBI करेगी जांच! केंद्र ने जारी की अधिसूचना