जशपुर : नशीली दवाओं का विक्रेता पुलिस की गिरफ्त में! SP शशि मोहन सिंह के निर्देश पर चला अभियान

By : hashtagu, Last Updated : May 14, 2024 | 10:20 pm

जशपुर। जिले के एसपी शशि मोहन सिंह (SP Shashi Mohan Singh) के दिशा-निर्देश में नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत थाना पत्थलगांव पुलिस को नशीली दवाई विक्रेता (Drug dealer) के अभियुक्त हर्षित अग्रवाल को तत्काल अभिरक्षा में लेने में पुलिस को सफलता मिली। अभियुक्त हर्षित अग्रवाल के कब्जे से नशीली दवा Onerex सिरप 60 नग कीमती 10,200 /- का जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना पत्थलगांव में धारा 20(सी) एनडीपीएस का अपराध दर्ज,

 

➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है उक्त निर्देश के परिपालन में SDOP पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव भानुप्रताप चंद्राकर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 13.05.2024 के रात्री लगभग 08 बजे थाना पत्थलगांव को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम लुड़ेग का हर्षित अग्रवाल एक काला रंग का बैग में नशीली सिरप बिकी करने हेतु लुड़ेग बस स्टैण्ड के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा है, सूचना पर तत्काल हमराह स्टाप एवं गवाहों के साथ रवाना होकर संदेही हर्षित अग्रवाल को घेराबंदी कर नशीली सिरप रखने के संबंध में पूछताछ कर बैग तलाशी लेने पर के कब्जे से एक काला रंग का बैग जिसमें ONEREX नशीली सिरप होना पाया गया जिसे गवाहों के समक्ष बरामद कर गणना किया गया जो कुल 60 नग 100-100 एमएल वाली प्लास्टिक शीशी में होना पाया गया। गवाहों के समक्ष 60 नग ONEREX नशीली सिरप कीमती 10,200 /- रूपये एवं काला रंग का बैग शील बंद कर जप्त किया गया। अभियुक्त हर्षित अग्रवाल उम्र 26 वर्ष साकिन लुड़ेग बाजारपारा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर छ.ग. के विरूद्ध उक्त धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से उसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

➡️उक्त कार्यवाही में प्र.उप पुलिस अधीक्षक भानुप्रताप चंद्राकर प्र.आर.343 मोहन बंजारे, आर. 08 पदुम वर्मा, आर.558 तुलसीदास रात्रे, आर. 546 ताराचंद मिरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है।

➡️पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – “नशीली दवाओं एवं मादक पदार्थों का सेवन करना सामाजिक बुराई है, आम जनता से अपील किया जाता है कि इस तरह की तस्करी में लिप्त लोगों की सूचना तत्काल देवें, उन्हें पुरुस्कृत किया जायेगा एवं उनका नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जायेगा।

यह भी पढ़ें : मुंबई जैसे हादसा रायपुर में न हो ‘विज्ञापन एजेंसियों’ के होर्डिंग को लेकर निगम आयुक्त सतर्क!

यह भी पढ़ें : बीजापुर : 30 नक्सलियों ने छोड़ा लाल आतंक का रास्ता! किया आत्मसमर्पण

यह भी पढ़ें :झारखंड में संजय ने फूंके ‘जीत’ के मंत्र! कहा-विकास के लिए ‘भाजपा’ एक मात्र विकल्प

यह भी पढ़ें :ओडिशा के सियासी रण में ‘कमल’ खिलाने ‘केदार और विकास’ जमे! मोदी लहर को ‘प्रचंड’ बनाने में जुटे