जशपुर। कहते हैं कि पैसा कमाने की भूख बहुत खराब चीज है, जब तरीका ही गैरकानूनी हो। ऐसे में कभी न कभी पुलिस के हत्थे चढ़ना तय है, वह भी जब खासकर एसपी शशि मोहन का जिला जशपुर हो। क्योंकि इनकी सर्तकता के आगे अब अपराधी के आपराधिक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होते। ऐसे में एसपी के निर्देश में तताम गैरकानूनी कामों और मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लग चुकी है।
➡️ कार्यवाही में सम्मिलित टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम प्रदाय करने की घोषणा किया गया है।
➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS)द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, अवैध शराब, गांजा की तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में विगत दिवस दिनांक 13.03.2024 को चैकी कोल्हेनझरिया थाना तुमला पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि वाहन इनोवा कार क्रमांक UP 80 AU 4444 में ओडिशा कि ओर से कोल्हेनझरिया ओर अत्यधिक मात्रा में मादक पदार्थ गांजा लेकर तस्करी किया जा रहा है।
उक्त सूचना पर तत्काल चौकी कोल्हेनझरिया से स.उ.नि. संतोष तिवारी द्वारा हमराह स्टाॅफ प्र.आर.क्र. 118 लवकुमार चैहान, आर.क्र. 788 भागेश्वर साय, आर.क्र.667 देवसिंह, आर.क्र.530 बलराम साय पैंकरा एवं गवाहों के साथ मय विवेचना कीट व आवश्यक सामग्री के रेड कार्यवाही हेतु खाडुम नदी पुलिया के पास हाथीबेड में मय स्टाप एवं गवाहान के नाकाबंदी किया गया।
➡️विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कोल्हेनझरिया सउनि संतोष तिवारी प्र.आर. 118 लव कुमार चैहान आर. 788 भागेश्वर साय पैंकरा, थाना तुमला आर. 667 देवसिंह एक्का, आर. 530 बलराम साय पैंकरा, आर. 332 कमलेश वर्मा, आर. 169 पवन साय का सराहनीय योगदान रहा।
यह भी पढ़ें : कांग्रेसी ‘फर्जी’ किसान बनाकर ‘PM किसान सम्मान निधि’ तक का करोड़ों रुपए डकार गए-संदीप शर्मा
यह भी पढ़ें :किरण सिंहदेव का पलटवार! महतारी वंदन योजना लागू होने से ‘सदमे’ में कांग्रेस… और ‘दीपक बैज’ की खीझ