Jashpur : ‘पति-पत्नी’ करते थे गांजा की तस्करी! कार में 23 किलो ‘गांजा’ के साथ चढ़े पुलिस के हत्थे

पैसा कमाने की भूख बहुत खराब चीज है, जब तरीका ही गैरकानूनी हो। ऐसे में कभी न कभी पुलिस के हत्थे चढ़ना तय है, वह भी जब खासकर एसपी शशि

  • Written By:
  • Publish Date - March 14, 2024 / 09:05 PM IST

जशपुर। कहते हैं कि पैसा कमाने की भूख बहुत खराब चीज है, जब तरीका ही गैरकानूनी हो। ऐसे में कभी न कभी पुलिस के हत्थे चढ़ना तय है, वह भी जब खासकर एसपी शशि मोहन का जिला जशपुर हो। क्योंकि इनकी सर्तकता के आगे अब अपराधी के आपराधिक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होते। ऐसे में एसपी के निर्देश में तताम गैरकानूनी कामों और मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लग चुकी है।

  • आज जशपुर जिले (Jashpur district) की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी कोल्हेनझरिया थाना तुमला में पति-पत्नी को रंगेहाथ उनकी इनोवा कार से 23 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद (Ganja recovered) किया। इसकी कीमत 02 लाख 30 हजार रुपए है। दोनों पति-पत्नी आरोपी ग्राम राजपतरा थाना तलसरा जिला सुन्दरगढ़ (ओड़िसा) के निवासी है। चौकी कोल्हेनझरिया थाना तुमला में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 19/2024 धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पकड़े गए आरोपी राजेश बोखरा उम 36 वर्ष निवासी राजपतरा तलसरा जिला सुन्दरगढ़ (उड़ीसा) और प्रतिमा बोखरा पति राजेश बोखरा उम 33 वर्ष साकिन राजपतरा थाना तलसरा जिला सुन्दरगढ़ (उड़ीसा) निवासी हैं। इनके इनोवा कार क्र. UP 80 AU-4444 कीमती 05 लाख रुपए जब्त किया गया है।
  • ➡️ कार्यवाही में सम्मिलित टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम प्रदाय करने की घोषणा किया गया है।

➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS)द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, अवैध शराब, गांजा की तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में विगत दिवस दिनांक 13.03.2024 को चैकी कोल्हेनझरिया थाना तुमला पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि वाहन इनोवा कार क्रमांक UP 80 AU 4444 में ओडिशा कि ओर से कोल्हेनझरिया ओर अत्यधिक मात्रा में मादक पदार्थ गांजा लेकर तस्करी किया जा रहा है।

उक्त सूचना पर तत्काल चौकी कोल्हेनझरिया से स.उ.नि. संतोष तिवारी द्वारा हमराह स्टाॅफ प्र.आर.क्र. 118 लवकुमार चैहान, आर.क्र. 788 भागेश्वर साय, आर.क्र.667 देवसिंह, आर.क्र.530 बलराम साय पैंकरा एवं गवाहों के साथ मय विवेचना कीट व आवश्यक सामग्री के रेड कार्यवाही हेतु खाडुम नदी पुलिया के पास हाथीबेड में मय स्टाप एवं गवाहान के नाकाबंदी किया गया।

  • इसी दौरान ओड़िसा की ओर से इनोवा कार क्रमांक UP 80 AU 4444 आया जिसे रोककर उसमें बैठे चालक व महिला से पूछताछ किया जो अपना नाम राजेश बोखरा एवं प्रतिमा बोखरा पति राजेश बोखरा दोनो निवासी राजपतरा थाना तलसरा जिला सुन्दरगढ (ओडिशा) का होना बताये जिसे मुखबीर सूचना से अवगत कराते हुए वाहन की तलाशी लिया गया, तलाशी लेने पर कार के पीछे हिस्से में 23 प्लास्टिक पालीथीन जिसके अन्दर मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 23.200 कि.ग्रा. कीमती करीबन 02 लाख 30 हजार रूपये का मिलने पर उसे जप्त किया जाकर दोनों पति-पत्नि को अभिरक्षा में लिया गया।
  • पूछताछ में आरोपियों ने उक्त मादक पदार्थ गांजा को ओडिशा से तस्करी कर उत्तर प्रदेश की ओर ले जाना बताये। आरोपियों का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. का अपराध पाये जाने पर आरोपीगण (1)राजेश बोखरा उम 36 वर्ष निवासी राजपतरा तलसरा जिला सुन्दरगढ़ (उड़ीसा) एवं (2) प्रतिमा बोखरा पति राजेश बोखरा उम 33 वर्ष साकिन राजपतरा थाना तलसरा जिला सुन्दरगढ़ (उड़ीसा) को दिनांक 13.03.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

➡️विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कोल्हेनझरिया सउनि संतोष तिवारी प्र.आर. 118 लव कुमार चैहान आर. 788 भागेश्वर साय पैंकरा, थाना तुमला आर. 667 देवसिंह एक्का, आर. 530 बलराम साय पैंकरा, आर. 332 कमलेश वर्मा, आर. 169 पवन साय का सराहनीय योगदान रहा।

  • ➡️ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा कहा गया है किः- आने वाले दिनों में मादक पदार्थ गांजा, जुआ, अवैध शराब एवं अन्य गतिविधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जावेगी।

यह भी पढ़ें : कांग्रेसी ‘फर्जी’ किसान बनाकर ‘PM किसान सम्मान निधि’ तक का करोड़ों रुपए डकार गए-संदीप शर्मा

यह भी पढ़ें :किरण सिंहदेव का पलटवार! महतारी वंदन योजना लागू होने से ‘सदमे’ में कांग्रेस… और ‘दीपक बैज’ की खीझ