जशपुर। जिले की पुलिस (Jashpur Police) ने लोकसभा चुनाव और होली पर्व के मद्देनजर नशे के खिलाफ तीन थानों में अभियान चलाया। जहां जिला जशपुर के थाना-दुलदुला, फरसाबहार एवं नारायणपुर थाने में कुल 08 लीटर से अधिक अवैध महुआ शराब एवं नगदी रकम 250 रुपए जप्त किए गए।
कुल 03 प्रकरणों में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। बता दें, जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत अवैध महुआ शराब (Mahua liquor) के विरूद्ध जशपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
➡️उल्लेखनीय है कि दिनांक 20-03-2024 को 62 लीटर से अधिक अवैध महुआ शराब कुल कीमती 7,340/-रूपये एवं नगदी रकम 750/-रूपये जप्त कर कुल 14 प्रकरणों में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई थी।
➡️उक्त कार्यवाही में थाना-दुलदुला से स० उ०नि० हीरालाल बाघव, प्र०आर०क्र. 619 मनोहर तिर्की, महिला प्र0आर0क्र.484 सावित्री भगत, आरक्षक क्र. 687 अलेक्सियुस तिग्गा, नगर सैनिक दुर्गा प्रसाद, थाना फरसाबहार से स०उ०नि० शांति प्रमोद टोप्पो, थाना नारायणपुर से प्र०आर०क. 10 उमेश मिंज का सराहनीय योगदान रहा है।
यह भी पढ़ें : Jashpur : त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च