रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एसपी शशि मोहन सिंह (SP Shashi Mohan Singh) की तैयारी सुरक्षा के द्ष्टिकोण से लगभग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही उनकी निगाहें छत्तीसगढ़ और झारखंड (Chhattisgarh and Jharkhand) की सीमा पर नक्सली गतिविधियों रहेगी। इसके लिए उन्होंने फोर्स को अलर्ट कर दिया है। सभी जवान और इनके कमांडिंग अफसर भी चौकन्ने हो गए हैं। वैसे चुनाव ही नहीं हमेशा अपने कर्तव्य और काम के प्रति जिले की पुलिस सदैव ही सर्तक है। लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए और भी तगड़ी और कारगर प्लानिंग के साथ करने के में जुटी है। एसपी शशि मोहन सिंह की सोच है कि हर वो संभावित संदिग्ध गतिविधियां भी पुलिस फोर्स के टारगेट पर रहे है। इसके लिए चुनाव से पूर्व भी जिलेे की पुलिस सर्चिंग अभियान चलाती रही है। लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए बुधवार को एक बार फिर एसपी शशि मोहन सिंह ने सुरक्षा की हर कसौटी पर खरा उतरने के लिए अपने नेतृत्व में सर्चिंग अभियान चलाया। इसके साथ ही उन्होंने अपने मातहतों को कई महत्वपूर्ण आइडिया और टिप्स भी दिए। ऐसे में लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो सकती है।
➡️विगत दिनों जे.जे.एम.पी. के एरिया कमांडर सरगना टुनेश लकड़ा उर्फ रवि सहित अन्य साथियों को थाना नारायणपुर और कुनकुरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इसके पश्चात नक्सली पुनः जिले में पैर न पसार सकें। इसके लिये पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) के नेतृत्व में आज दिनांक 20.03.2024 को जशपुर-झारखंड क्षेत्र के सीमावर्ती अत्यंत संवेदनशील एवं दुर्गम ग्राम मनोरा, कांटाबेल, बिच्छीटोली, खरसोता, डड़गांव, खोख्सोबेंजोरा, कुल्हाडीपा, मधवा, लुखी, केराकोना, हाड़ीकोना, दौनापाठ, गोरियाटोली, करमकोना इत्यादि ग्रामों में सर्चिंग अभियान चलाया गया।
➡️इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS)ने बताया कि- ”हांलाकि हमारे जिले में नक्सली वारदात पिछले 5 वर्ष से नहीं हुआ है। किंतु बस्तर में नक्सलियों पर पड़ने वाले पुलिस के दबाव से नक्सली नये इलाके में अपना पैर जमाना चाहते हैं। अतः हमारे जिले में पुनः नक्सली और पैर न जमा सके। जशपुर पुलिस काफी सतर्क है, इस तरह के सर्चिंग ऑपरेशन और एरिया डामिनेशन की कार्यवाही झारखंड पुलिस के साथ मिलकर लगातार की जाएगी।
यह भी पढ़ें : सचिन पायलट आज से छत्तीसगढ़ प्रवास पर! तय करेंगे कांग्रेस की रणनीति