जशपुर। जनता की सहूलियत के लिए सदैव तत्पर रहने वाले तेज तर्रार आईपीएस जशपुर जिले के एसपी शशि मोहन सिंह (SP Shashi Mohan Singh) आज मार्ग बाधित करने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में दिखे। उन्होंने मार्ग पर अपने सामान फैलाकर रखने वाले व्यापारियों को चेतावनी देते हुए हटाने के निर्देश दिए और खुद उन्होंने मार्ग बाधित हाेने वाली परेशानियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने व्यपारियों को जमकर फटकार (Strong rebuke to businessmen) लगाते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा अपने संस्थान और दुकानों के सामान को फैलाकर न रखें। फिर ऐसा किए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनकी सक्रियता के चर्चे आज पूरे जिले में हो रही है। लोगों ने तहेदिल से उन्हें धन्यवाद भी दिए।
➡️मार्ग व्यवस्था बाधित करने पर संबंधित के विरूद्ध धारा 283 भा.द.सं. के तहत कार्यवाही की जायेगी। कुछ दिनों पूर्व गंझियाडीह के एक व्यवसायी ने भी रोड किनारे सरिया एवं अन्य सामान को रखकर यातायात व्यवस्था बाधित कर रहा था, जिसे समझाईस देकर तत्काल सरिया इत्यादि को मार्ग से हटवाया गया। यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक काफी गंभीर हैं, पत्थलगांव, तुमला, गंझियाडीह, सरईटोला इत्यादि में यातायात व्यवस्था बाधित करने वाले व्यवसायी को मौके पर जाकर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त कराया गया है।
➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा लगातार जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है एवं संबंधितों को निर्देशित किया जा रहा है। विगत दिवस पत्थलगांव के व्यापारियों एवं आमजनों की मीटिंग लेकर मार्ग व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु सहमति बनी है।