⏺️ रक्षा टीम के सदस्यों ने ”नोनी रक्षा रथ“ के बारे में एवं हेल्पलाईन नंबर 9479128400 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया,
⏺️ एसडीओपी बगीचा द्वारा महिलाओं से उनकी भाषा में संवाद कर विभिन्न विषयों की जानकारी दिया गया,
⏺️ आमजनों को पुलिस द्वारा पांपलेट बांटकर जागरूक किया गया।
जशपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिले में संचालित ”नोनी रक्षा रथ“ (Noni Raksha Rath) जिले के सुदूर पण्डरापाठ इलाके (Pandarapath area) के कैलाषगुफा मेला में पहुंचा, रक्षा टीम के सदस्यों द्वारा उपस्थित आमजनों को ”नोनी रक्षा रथ“ के बारे में एवं हेल्पलाईन नंबर 9479128400 के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया कि वे 24 घंटे काॅल/व्हाट्सअप करके मद्द ले सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बगीचा निमिशा पाण्डेय द्वारा कुछ महिलाओं को मंच में बुलाकर उनसे रूबरू हुई, एवं उनसे संवाद किया गया। उपस्थित लोगों को महिला संबंधी अधिकार के बारे में बताया गया।
पुलिस द्वारा आम जनता से अपील किया गया कि महिलाओं एवं बालिकाओं पर किसी प्रकार का अप्रिय घटना का सहभागी न बनें, न ही अपराधों को छुपाने का प्रयास करें। समाज में व्याप्त अंधविष्वास जैसे-टोनही प्रताड़ना, झाड-फूंक न कराकर तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल जाने हेतु जागरूक किया गया। उपस्थित जनसमूह को सोषल मीडिया की उपयोगिता एवं प्रयोग करने के बारे में, नशा के दुष्परिणाम, सर्पदंष, पाॅक्सो एक्ट, ऑनलाईन ठगी, सायबर अपराध के संबंध में भी विस्तार से बताया गया। ग्राम में बाहरी व्यक्ति/संदेही के आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु कहा गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : बस्तर संभाग के 43 BJP नेताओं को X श्रेणी की सुरक्षा!
यह भी पढ़ें : सीमा अधिकारियों की बैठक में बांग्लादेश के साथ मुद्दों को ‘सौहार्द्रपूर्ण’ तरीके से सुलझाने पर सहमति