Jashpur : चाेरों ने उड़ा दिए ‘लोहे’ के छड़ और पाइप! पुलिस ने धर ‘दबोचे’ 5 आरोपी

By : hashtagu, Last Updated : March 7, 2024 | 8:08 pm

जशपुर। 5 चाेरों के एक गिरोह ने घर में रखे छड़ और पाइप उड़ा दिए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को धर दबोचा। पुलिस की कार्रवाई से अब थाना कांसाबेल में चोरी (Theft in police station kansabel) की घटनाओं पर लगाम लगेगी। पुलिस ने इनके चोरों के गिरोह के पास से लोहे का छड़ (विभिन्न टुकड़ा), लोहे का पाईप कुल कीमती 5 हजार रुपये बरामद किए हैं। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त औजार एवं चोरी किया छड़, लोहे का पाईप इत्यादि जप्त किए हैं। आरोपीगणों के विरुद्ध थाना कांसाबेल में धारा 457, 380, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। घटना थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम खुटेरा (Village Khutera) की है।

  • पुलिस के मुताबिक प्रार्थी समर्पण मिंज उम्र 46 साल निवासी ग्राम खुटेरा थाना कांसाबेल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27/02/2024 की रात को खुटेरा ग्राम में स्थित इसके घर में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर घर में टुकड़ों में रखे छड करीब 40-50 किलो तथा 3 नग लोहे का पाइप को चोरी कर ले गया है कीमत 5000/- हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

➡️विवेचना दौरान घटना स्थल निरीक्षण प्रार्थी के गवाहों के कथन एवं घटना स्थल से टूटा हुआ ताला एवं टानंस पत्ती जप्त किया गया हैं प्रकरण में विवेचना दौरान ग्राम खुटेरा के संदेही जीवन बचन तिकी, आशु टोप्पो, बिसेन तिर्की, मंजित लकडा, रोविन तिकीं सभी साकिनान खुटेरा को तलब कर पूछताछ करने पर प्रार्थी समर्पण मिंज के घर से लोहे का पाईप एवं छड़ को चोरी करना स्वीकार करते हुए आरोपी जीवन बचन के द्वारा बिसेन तिकी एवं रॉबिन तिकी तीनों मिलकर 02 नग लोहे का पाईप करीब 1400 रुपया को उठाकर चोरी कर ले जाना बताया तथा आरोपी आशु टोप्पो के द्वारा मंजीत के साथ मिलकर एक नग लोहे का पाईप एवं 07 नग छड़ कुल कीमली करीब 3600 रुपया को आशु टोप्पों के घर लाकर रखना बताया है प्रकरण में आरोपियों से कुल 03 नग लोहे का पाईप एवं 50 किलो छड जुमला कीमत करीब 5000 /- रुपया को जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपीगण 1. जीवन बचन तिर्की उम्र 33 वर्ष, 2. आशु टोप्पो उम्र 22 वर्ष, 3. बिसेन तिर्की उम्र 25 वर्ष, 4. मंजित लाडा उम्र 20 वर्ष 5 सबिन तिर्की उम्र 27 वर्ष सभी निवासी खुटेरा थाना कांसाबेल जिला जशपुर (छ.ग.) के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से उन्हें दिनांक 06/03/2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

चोरों के गिरोह को पकड़ने वाली टीम में ये रहे शामिल

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जे.आर. कुरें, सउनि. राजेश यादव, प्रधान आरक्षक 479 मनधनी पैंकरा, आर 207 अर्जुन बड़ा, 607 बिनोद तिर्की, 114 शिवचंद भगत, सैनिक 41 जोगेन्द्र यादव का विशेष योगदान है।

नीचे पकड़े गए आरोपियों की तस्वीरें

Chor 01

Chor 02

Chor 03

Chor 04

Chor 05

यह भी पढ़ें : 64 दीदियों में 7 दीदियां लखपति दीदी! राष्ट्रपति से मिलने उड़ीं दिल्ली….डिप्टी CM विजय शर्मा ने किया रवाना

यह भी पढ़ें : CG-Inside story : पत्रकारों के खिलाफ ‘कांग्रेस की दमनकारी नीति’ का काला अध्याय खत्म! विष्णुदेव सरकार कराएगी पत्रकारों पर हुए फर्जी मुकदमे की जांच