Jashpur : यातायात समस्या के ‘निराकरण’ के लिए सड़क पर उतरे एसपी! मातहतों के साथ बनाई कार्य योजना

By : hashtagu, Last Updated : March 28, 2024 | 10:23 pm

⏺️ पत्थलगांव शहर के यातायात समस्या के निराकरण हेतु रोड पर निकले एसपी जशपुर,

⏺️ शहर के यातायात समस्या के निदान हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाया गया,

⏺️ ब्लैक स्पाॅट एवं जाम लगने वाले स्थानों का चिन्हांकन किया गया,

⏺️ दुकान के बाहर सामान रखकर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु समझाईस दिया गया,

⏺️ यातायात व्यवस्था बाधित कर रहे दोपहिया एवं चारपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई,

⏺️ सुरक्षा की दृष्टि से दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की गई।,

जशपुर। आज जिले के एसपी शशि मोहन सिंह (SP Shashi Mohan Singh) यातायात समस्या के निराकरण के लिए अपनी टीम के साथ सड़क पर उतरकर खुद कमान संभाली। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर ब्लैक स्पाॅट, जाम लगने वाले समस्त जगहों का स्वयं पैदल घूमकर बारीकी से निरीक्षण किया गया, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों को 04 दिवस के भीतर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। इस दौरान यातायात व्यवस्था में बाधा पहुंचा रहे बैनर होर्डिंग्स को हटाने, रोड पर सामान रखकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को सामान हटाने के निर्देश दिये गये जिससे कि दुर्घटना होने से बचा जा सके एवं आवागमन सुचारू रूप से चल सके।

Jashpur Sp

➡️इस दौरान शहर के भीतर बैंक के पास यातायात व्यवस्था (Transportation system) बाधित कर रहे चारपहिया वाहन के चालक के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करते हुये 02 हजार रू. का चालान काटा गया है, साथ ही रोड में दोपहिया वाहन में बिना नंबर एवं तीन सवारी चल रहे कुल 07 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई है।

Jashpur Spoooooo

➡️पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर उपस्थित बैंक के अधिकारियों एवं अन्य दुकानदारों को निजी पार्किंग की व्यवस्था करने हेतु समझाईश दिया गया। इस दौरान नागरिकों ने भी प्रषासन का साथ दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित नागरिकों को यातायात व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की बात कही गई।

➡️इस दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ एसडीएम पत्थलगांव सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल, प्रशिक्षु एसडीओपी श्री भानुप्रताप चंद्राकर, तहसीलदार श्रीमती उमा सिंह, नगर पंचायत सीएमओ मो. जावेद, स.उ.नि. जोसिक राम कुर्रे इत्यादि मौजूद रहे।

➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा कहा गया है कि:- यातायात संबंधी समस्या का चिन्हांकन करते हुये आगामी दिनों में व्यापारी संघ की बैठक लेकर समस्या का निराकरण किया जायेगा, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : निगरानी दलों ने 25 करोड़ रुपए की नगदी और वस्तुएं जब्त