वर्कलोड की वजह से बुमराह ने ठुकराई टेस्ट कप्तानी

By : hashtagu, Last Updated : June 18, 2025 | 3:31 pm

लंदन। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने खुलासा किया है कि उन्होंने खुद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी लेने से इनकार किया था क्योंकि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में अपनी फिटनेस और वर्कलोड को लेकर वे पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे।

बुमराह ने कहा कि उन्होंने पहले ही बीसीसीआई को यह बात स्पष्ट कर दी थी कि वे कप्तानी के इच्छुक नहीं हैं क्योंकि वे हर मैच नहीं खेल पाएंगे और टीम को बार-बार कप्तान बदलना पड़ेगा, जो सही नहीं होगा। बुमराह ने कहा कि “ऐसा नहीं है कि मुझे कप्तानी से हटाया गया या कोई विवाद है।

मैंने खुद बीसीसीआई से कहा कि मुझे कप्तानी की जिम्मेदारी न दी जाए, क्योंकि मैं सभी पांच टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाऊंगा और यह टीम के लिए सही नहीं होगा।

” उन्होंने बताया कि पीठ की सर्जरी के बाद उनके डॉक्टर और फिजियो ने भी लगातार उन्हें वर्कलोड को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि अगर फिर से चोट होती है तो करियर खत्म हो सकता है।

बुमराह इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ की तैयारी में जुटे हैं और 20 जून से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में खेलने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वो फिलहाल तीन टेस्ट खेलने के हिसाब से तैयार हैं, लेकिन फाइनल फैसला सीरीज़ के दौरान हालात देखकर लिया जाएगा।

आईपीएल 2025 में बुमराह ने 18 विकेट लेकर शानदार वापसी की थी और मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि उनका शरीर अब ठीक महसूस कर रहा है और वे टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहते हैं।