सलमान-अभिषेक के बीच ‘प्यार था हवा में’, बोले संजय लीला भंसाली

By : ira saxena, Last Updated : June 18, 2025 | 3:34 pm

मुंबई। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की क्लासिक फिल्म हम दिल दे चुके सनम को आज रिलीज़ हुए 26 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने उस दौर को याद करते हुए कहा कि जब फिल्म की शूटिंग हो रही थी, तो सेट पर सिर्फ पर्दे पर नहीं, बल्कि “हवा में भी प्यार था”।

भंसाली ने कहा कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच सिर्फ ऑन-स्क्रीन ही नहीं, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी गहरी केमिस्ट्री थी।

ETimes से बातचीत में भंसाली ने बताया, “हाँ, सेट पर वाकई में प्यार था। लेकिन वो सिर्फ उन दोनों के बीच नहीं था। ज़ोहरा सहगल, हेलेन आंटी, सलमान, ऐश्वर्या, विक्रम गोखले, स्मिता जयकर – हम सब एक परिवार की तरह थे। शायद किसी भी फिल्म की शूटिंग का इतना संतोषजनक अनुभव फिर नहीं मिला।”

जब भंसाली से पूछा गया कि क्या वह हम दिल दे चुके सनम को कभी रीमेक करना चाहेंगे, तो उन्होंने साफ़ किया कि वह अपनी किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं बनाना चाहते, सिवाय खामोशी के। उन्होंने बताया कि वह खामोशी का क्लाइमेक्स बदलना चाहते हैं, इसलिए वो फिल्म दोबारा बनाने की इच्छा रखते हैं।

भंसाली ने ऐश्वर्या राय के साथ अपने अनुभव को भी बेहद खास बताया और कहा कि वह ‘नंदिनी’ के किरदार के लिए उनकी कल्पना की पूरी तरह अनुरूप थीं।

1999 में रिलीज़ हुई हम दिल दे चुके सनम एक प्रेम त्रिकोण की कहानी है, जिसमें प्यार, बलिदान और भावनाओं के कई मोड़ हैं। सलमान खान ने फिल्म में समीर की भूमिका निभाई थी, जबकि ऐश्वर्या राय ने नंदिनी और अजय देवगन ने वानराज का किरदार निभाया था।

फिल्म का अंत दर्शकों को चौंकाता जरूर है, लेकिन दिल को छू जाने वाला है, और यही कारण है कि यह फिल्म आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा है।