अभिषेक ने 39 गेंदों में 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े. भारत ने 172 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. मैच के बाद उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों का रवैया बिना किसी वजह के आक्रामक था और उन्हें यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने बल्ले से ही उन्हें जवाब देने का तरीका चुना.
अभिषेक ने यह भी कहा कि शुभमन गिल के साथ उनकी समझ बचपन से है और दोनों स्कूल क्रिकेट से साथ खेलते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि गिल के साथ बल्लेबाजी करना हमेशा खास होता है और दोनों ने पहले ही सोच लिया था कि आज का दिन उनका होगा.
ABHISHEK SHARMA CALLS OUT THE UNNECESSARY AGGRESSION:
“The way they were coming at us without any reason, I didn’t like it at all, that’s why I went after them”. pic.twitter.com/FOybxW3ggw
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 21, 2025
अभिषेक ने कहा कि टीम का पूरा समर्थन उनके साथ है और जब टीम उन्हें आजादी देती है तो वह उसी इरादे से खेलते हैं. उन्होंने कहा कि वह लगातार मेहनत कर रहे हैं और जब उनका दिन होता है तो वह टीम को मैच जिताने के लिए उतरते हैं.
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का दिन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने चार ओवर में 10 से ज्यादा की इकॉनमी से रन लुटाए. लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसे लेकर कोई चिंता नहीं जताई. उन्होंने कहा कि बुमराह कोई रोबोट नहीं हैं और किसी भी दिन खराब प्रदर्शन हो सकता है. सूर्यकुमार ने शिवम दुबे की तारीफ की जिन्होंने मुश्किल समय में गेंदबाजी से टीम को संभाला.
सूर्या ने गिल और अभिषेक की जोड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि ये दोनों एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं और इनकी जोड़ी ‘फायर एंड आइस’ जैसी है. उन्होंने मजाक में कहा कि फील्डिंग कोच टी दिलीप जरूर चार कैच छूटने पर मेल भेजेंगे.
सूर्यकुमार ने टीम की वापसी पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पहले 10 ओवर में बहुत तेज रन बनाए लेकिन इसके बाद खिलाड़ियों ने धैर्य दिखाया और वापसी की. उन्होंने बताया कि ड्रिंक्स ब्रेक के बाद उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि अब असली खेल शुरू हो रहा है.
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने भी माना कि भारत ने पावरप्ले में जिस तरह बल्लेबाजी की, वहीं से मैच का रुख बदल गया. उन्होंने कहा कि टीम अभी भी आदर्श मैच की तलाश में है लेकिन लगातार बेहतर हो रही है. आगा ने कहा कि पावरप्ले में भारत ने जिस तरह से आक्रामक बल्लेबाजी की, उसने हमें पीछे धकेल दिया.
उन्होंने माना कि अगर 10 ओवर के बाद वे और 10-15 रन जोड़ लेते तो स्कोर 180 के आसपास होता जो एक अच्छा टोटल होता. लेकिन भारत की शुरुआत ने मुकाबले को उनके हाथ से निकाल दिया.
