सैमसन ने मैच के बाद अबरार को दिया करारा जवाब, टीम इंडिया ने उड़ाया मजाक — वीडियो वायरल
By : dineshakula, Last Updated : September 29, 2025 | 12:38 pm
दुबई: भारत (Team India) ने 28 सितंबर 2025 को दुबई में खेले गए एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। मैच के दौरान पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने संजू सैमसन को आउट कर अपने पुराने अंदाज में बाहर जाने का इशारा किया था, लेकिन तब भारतीय खिलाड़ियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
हालांकि, अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी अबरार की नकल उतारते नजर आ रहे हैं। वीडियो में विकेटकीपर जितेश शर्मा के साथ अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और खुद संजू सैमसन अबरार के सिग्नेचर विकेट सेलिब्रेशन की कॉपी करते दिख रहे हैं।
अर्शदीप सिंह ने एशिया कप में मिली जीत के बाद उड़ाया अबरार अहमद का मजाक, मुस्कुराते दिखे संजू सैमसन. दरअसल मैच में सैमसन का विकेट लेने के बाद अबरार ने सेंड ऑफ दिया था.
#asiacup2025 #Sajusamson pic.twitter.com/xmKG6C53n4— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) September 29, 2025
मैच के दौरान सैमसन ने शांत रहना चुना था, लेकिन जीत के बाद उन्होंने साथियों के साथ अबरार को उसी के अंदाज में जवाब दिया। वीडियो में सैमसन कुछ कहते हुए नजर आते हैं, जिसके बाद तीनों खिलाड़ी गर्दन हिलाकर अबरार की नकल करते हैं।
संजू सैमसन ने फाइनल में 21 गेंदों में 24 रन बनाए और भारतीय पारी को संभालने में अहम भूमिका निभाई। वहीं अबरार अहमद ने पाकिस्तान के लिए चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया, जिसमें उनका एकमात्र शिकार सैमसन ही थे।
मैच के तनाव के बीच यह वीडियो फैंस के लिए हल्के-फुल्के मजाक का जरिया बन गया है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भारतीय फैंस इस वीडियो को टीम इंडिया की शांत मगर दमदार प्रतिक्रिया के तौर पर देख रहे हैं।


