भारत की जीत पर अमिताभ का मजाकिया ट्वीट वायरल, बोले- ‘अभिषेक बच्चन’ ने जीत दिला दी!

By : dineshakula, Last Updated : September 29, 2025 | 12:19 pm

Amitabh Bachchan on Asia Cup: भारत ने दुबई में रविवार को खेले गए एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर रिकॉर्ड नौवीं बार खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले में तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन की पारी खेली और शिवम दुबे ने उनका साथ देते हुए जरूरी रन बनाए। वहीं कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी को पूरी तरह तोड़ दिया।

मैदान पर जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर भी जश्न शुरू हो गया। इस बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का एक मजेदार ट्वीट वायरल हो गया जिसमें उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन का नाम लेकर पाकिस्तान पर तंज कसा।

/p>

अमिताभ ने ट्वीट किया “T 5516(i) – We won!! Well played ‘Abhishek Bachchan’… over there the tongue faltered, and here, without batting, bowling or fielding, the enemy was made to falter!! Everyone was left speechless!! Jai Hind! Jai Bharat! Jai Maa Durga!!!!”

यह ट्वीट दरअसल एक पुराने वीडियो पर प्रतिक्रिया थी जिसमें पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की जगह गलती से अभिषेक बच्चन का नाम ले लिया था। शोएब ने एक शो में कहा था कि अगर पाकिस्तान अभिषेक बच्चन को आउट कर दे तो भारत की मिडल ऑर्डर पर असर होगा। बाद में उन्हें इस गलती के लिए टोक भी दिया गया।

इस गलती पर खुद अभिषेक बच्चन ने भी मजे लिए और ट्वीट किया “Sir, with all due respect… don’t think they’ll even manage that! And I’m not even good at playing cricket.”

इस वाकये ने क्रिकेट फैंस के साथ-साथ फिल्मी दुनिया को भी जोड़ दिया और सोशल मीडिया पर यह मस्ती खूब वायरल हुई।

अभिषेक बच्चन बॉलीवुड में दो दशक से ज्यादा समय से सक्रिय हैं और ‘गुरु’, ‘धूम’, ‘घूमर’ जैसी फिल्मों में सराहे जा चुके हैं। वहीं अमिताभ बच्चन अब भी फिल्मों में एक्टिव हैं और हाल ही में ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘वेट्टैयन’ में नजर आए।

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने शुरुआत में भारत को झटके दिए लेकिन तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने पारी को संभाला। कुलदीप यादव की गेंदबाजी ने पाकिस्तान के मिडल ऑर्डर को ढहा दिया और भारत ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।