सलमान आगा ने भी बढ़ाया हाथ, ऑपरेशन सिंदूर पीड़ितों को मैच फीस देंगे पाक कप्तान
By : dineshakula, Last Updated : September 29, 2025 | 12:24 pm
दुबई: भारत से एशिया कप फाइनल हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली (Salman Agha) आगा ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि पूरी पाकिस्तानी टीम अपनी मैच फीस भारत के ऑपरेशन सिंदूर में प्रभावित हुए नागरिकों और बच्चों की मदद के लिए दान करेगी।



