Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम की दक्षिण अफ्रीका पर सीरीज़ जीत के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली और तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह का मजेदार वीडियो वायरल हो गया है। यह वीडियो पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया, जिसमें दोनों खिलाड़ियों की हंसी-मज़ाक भरी बातचीत फैंस को बेहद पसंद आ रही है।
अर्शदीप ने मजाक करते हुए विराट से कहा, “पाजी, रन कम रह गए… सेंचुरी आज पक्की थी वैसे!”
विराट ने हंसते हुए जवाब दिया, “टॉस जीत गए, नहीं तो तेरी भी पक्की थी ड्यू में!”
यह बातचीत इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि विराट ने पहले दो मैचों में लगातार दो शतक लगाए थे और तीसरे मैच में भी शानदार 65* रन (45 गेंद) बनाए। अर्शदीप का इशारा था कि अगर लक्ष्य बड़ा होता, तो विराट तीसरा लगातार शतक भी बना सकते थे।
Rab Di SAU, Virat Paaji! 😂♥️#INDvSA pic.twitter.com/8RlgsMT5id
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) December 6, 2025
सीरीज निर्णायक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 270 रन पर समेट दिया। प्रसिद्ध कृष्णा (4/66) और कुलदीप यादव (4/41) की धारदार गेंदबाज़ी ने अफ्रीका की मजबूत शुरुआत को रोक दिया। क्विंटन डी कॉक ने 106 रन की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान टेंबा बावुमा ने 48 रन बनाए।
भारत ने लक्ष्य को 39.5 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। रोहित शर्मा (75) और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़ दिए। जायसवाल ने अपने करियर का पहला ODI शतक लगाते हुए 116* रन बनाए और विराट कोहली के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को सीरीज जीत दिलाई।
ड्यू के कारण गेंदबाज़ों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, और इसी पर विराट ने अर्शदीप को मजाकिया अंदाज में छेड़ते हुए कहा कि अगर टॉस नहीं जीते होते, तो ड्यू में वह भी जमकर पिटते।
वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस दोनों खिलाड़ियों की यह हंसी-मजाक भरी केमिस्ट्री खूब एन्जॉय कर रहे हैं।
Tags: Virat Kohli, Arshdeep Singh, India vs South Africa, Cricket Viral Video, Yashasvi Jaiswal, Rohit Sharma, Kuldeep Yadav, Prasidh Krishna