दुबई, संयुक्त अरब अमीरात : एशिया कप 2025 (Asia Cup finals) के फाइनल से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है। भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की फिटनेस को लेकर चिंता जताई गई है। भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने जानकारी दी है कि दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के आखिरी मैच के दौरान क्रैम्प्स हुए थे। उन्होंने कहा कि हार्दिक को लेकर शनिवार रात और रविवार सुबह फाइनल से पहले दोबारा मूल्यांकन किया जाएगा, जबकि अभिषेक की स्थिति अब ठीक बताई गई है।
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत ने सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की और ग्रुप स्टेज में अपराजेय रहते हुए फाइनल में जगह पक्की की। हालांकि मैच के दौरान हार्दिक पंड्या केवल एक ओवर ही डाल सके और फिर मैदान से बाहर चले गए। इसी तरह अभिषेक शर्मा भी श्रीलंका की पारी के दौरान फील्डिंग नहीं कर पाए।
मैच के बाद मोर्ने मोर्कल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “दोनों को क्रैम्प्स हुए थे। हार्दिक की स्थिति का मूल्यांकन अभी बाकी है। अभिषेक अब ठीक हैं।”
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (4) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (12) फिर से विफल रहे, लेकिन अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 61 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने आठ चौके और दो छक्के जड़े। यह टूर्नामेंट में उनका तीसरा लगातार अर्धशतक था और वे 300 रन पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने। मध्यक्रम में तिलक वर्मा (49*) और संजू सैमसन (39) ने 66 रनों की अहम साझेदारी की।
श्रीलंका की तरफ से महीश तीक्षाना और वानिंदु हसरंगा ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने कुसल मेंडिस का विकेट हार्दिक की पहली ही गेंद पर गंवा दिया, लेकिन कुसल परेरा (58) और पाथुम निसांका (107) ने जबरदस्त पलटवार किया। हालांकि मैच सुपर ओवर तक गया, जहां भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लेकर श्रीलंका को केवल 2 रनों पर रोक दिया। भारत ने यह लक्ष्य पहली ही गेंद पर हासिल कर लिया।
निसांका को उनकी शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। भारत अब एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा, लेकिन उससे पहले हार्दिक पंड्या की उपलब्धता पर संशय बना हुआ है।
गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की कमजोर गेंदबाजी पर पूछे गए सवाल पर मोर्कल ने कहा कि टीम “बहानेबाजी की संस्कृति से दूर जाना चाहती है। नेट्स में मेहनत करते हैं, लेकिन मैच का अनुभव अलग होता है। हम उम्मीद करते हैं कि खिलाड़ी प्रदर्शन करें।”
अब सबकी नजर रविवार को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल पर है, जहां यह देखा जाएगा कि हार्दिक और अभिषेक दोनों फिट होकर मैदान में उतरते हैं या नहीं।