टॉस पर नहीं मिले सूर्या और आगा, नजरें मिलाने से भी किया परहेज

By : dineshakula, Last Updated : September 21, 2025 | 8:29 pm

दुबई: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत (Team India) और पाकिस्तान की टीमें जब रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने आईं, तो टॉस से पहले एक अजीब सा माहौल देखने को मिला। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने एक-दूसरे की ओर देखा तक नहीं और न ही आपस में कोई अभिवादन किया।

टॉस के समय दोनों कप्तान अलग-अलग समय पर मैदान में पहुंचे और ब्रॉडकास्टर रवि शास्त्री से बात करते समय भी एक-दूसरे की मौजूदगी को नजरअंदाज किया। पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच हैंडशेक नहीं होगा, और वही हुआ।

गौरतलब है कि टॉस या मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाना किसी नियम का हिस्सा नहीं है, इसलिए ऐसा करना या न करना पूरी तरह खिलाड़ियों की मर्जी पर निर्भर है।

टॉस जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उन्होंने मैच को लेकर आत्मविश्वास जताते हुए कहा, “हमारे लिए यह सिर्फ एक और मुकाबला है। हमने पहले दौर से ही इसे नॉकआउट टूनार्मेंट की तरह लिया है। कल यहां ओस थी, विकेट अच्छा लग रहा है। बुमराह और वरुण की वापसी हुई है।”

वहीं पाक कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि उनकी टीम के माहौल में कोई तनाव नहीं है और वे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।