RCB vs SRH: हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर बैंगलोर का प्ले-ऑफ का दावा बरकरार
By : hashtagu, Last Updated : May 18, 2023 | 11:29 pm
जीत के लिए मिले 187 रनों का पीछा करते हुए आरसीबी के कप्तान फैफ डु प्लेसी और खासकर शतकवीर विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 17.5 ओवरों में ही 172 रन जोड़कर टीम की जीत को एकतरफा बना दिया. दोनों ने मिलकर एक से बढ़कर एक ऐसे शॉट लगाए कि फैंस का दिल बाग-बाग हो गया.
कोहली शतक बनाने के बाद और फिर फैफ आउट जरूर हुए, लेकिन आरसीबी की जीत को लेकर बिल्कुल भी शक कहीं से कहीं तक नहीं था. और उसने चार गेंद और 8 विकेट बाकी रहते हुए मैच कब्जाते हुए प्ल-ऑफ राउंड में पहुंचने का अपना दावा बरकरार रखा है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन यह उसके काम नहीं आया. आरसीबी से पहले बैटिंग की दावत पाने के बाद हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और शीर्ष क्रम के तीन स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (11), राहुल त्रिपाठी (15) और कप्तान एडेन मार्करम (18) सस्ते में पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन (194 रन, 51 गेंद, 8 चौके, 6 छक्के) ने ऐसा रूप दिखाया कि आरसीबी हिल कर रह गया. दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर ने प्रचंड बल्लेबाजी की और ऐसा शतक जड़ा, जो आरसीबी के प्ले-ऑफ में पहुंचने के सपने पर प्रहार कर सकता है. इस शतकीय पारी से हैदराबाद कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 186 तक पहुंचने में सफल रहा. ब्रेसवेल ने दो, सिराज, शहबाज और हर्षल ने एक-एक विकेट लिया.
A marvellous victory by the @RCBTweets
They win by 8 wickets and add two all important points to their tally.@imVkohli leads the chase with a fantastic 💯
Scorecard – https://t.co/stBkLWLmJS #TATAIPL #SRHvRCB #IPL2023 pic.twitter.com/JxTtK5llfl
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2023