India vs Bangladesh, 1st Test, Day 3: बांग्लादेश की टीम 150 पर ऑलआउट

By : hashtagu, Last Updated : December 16, 2022 | 10:06 am

बांग्लादेश: बांग्लादेश की टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई है. मेहदी हसन मिराज़ के रूप में बांग्लादेश ने अपना आखिरी विकेट गंवाया. उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया.

इससे पहले खेल के दूसरे दिन दूसरे सेशन में भारत को 404 पर आउट करने के बाद बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही थी और उसके दो विकेट जल्द ही गिर गए थे. दूसरे दिन बांग्लादेश ने चाय के समय 2 विकेट पर 37 रन बना लिए थे. जाकिर 9 और लिटन दास 24 रन बनाकर खेल रहे थे. उमेश और सिराज को एक-एक विकेट मिला.

इससे पहले मेजबान टीम की शुरुआत ही खराब रही, जब मोहम्मद सिराज ने पारी की पहली ही गेंद पर शंटों को विकेट के पीछे लपकवा कर चलता किया, तो फिर यहां नियमित अंतराल पर मेजबानों के विकेट गिरते ही रहे. शीर्ष क्रम को अगर सिराज और उमेश ने खासा परेशा किया, तो इस काम को लेफ्टी स्पिनर कुलदीप यादव ने शाकिब (28) को आउट कर आगे बढ़ाया. कप्तान आउट हुए, तो फिर यहां से नियमित रूप से कुलदीप का तेज अंतराल पर कहर टूटा और देखते ही देखते उन्होंने चार विकेट चटका लिए. ऐसा लग रहा था था कि बांग्लादेश की पारी आज ही खत्म हो जाएगी.

भारत की पहली पारी 404 रन पर सिमट गयी. दूसरे दिन खेल शुरू होने के बाद जब श्रेयस अय्यर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए, तो लगा कि भारतीय पारी एक बार शायद तीन सौ का भी आंकड़ा न छू सके, लेकिन आर अश्विन (58) और पुछल्ले कुलदीप यादव (40) ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को परेशान और हताश करते हुए आठवें विकेट के लिए 92 रन की अहम साझेदारी की. इससे न केवल भारत ने न केवल चार सौ का आंकड़ा छू लिया, बल्कि उसके गेंदबाजों को भी जरूरी मनोवैज्ञानिक लाभ मिल गया. आठवें विकेट के लिए यह साझेदारी भारत के लिए खासी अहम हो सकती है. अश्विन के आउट होने के बाद भारतीय पारी को सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगा. लेकिन अच्छी बात उमेश यादव (नाबाद 15) की पारी में दो छक्के रहा. और उनके अंदाज ने भारत को 404 का आंकड़ा दिला दिया. बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लालम और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार, तो इबादत और खालिद ने एक-एक विकेट लिया