संसद में गूंजा महादेव एप का दुबई कनेक्शन!, जानें, क्यों भूपेश सरकार पर जड़े आरोप

By : madhukar dubey, Last Updated : December 15, 2022 | 11:13 pm

छत्तीसगढ़। आज संसद में छत्तसीगढ़ के राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय (MP Santosh Pandey) ने भूपेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। कहा कि छत्तीसगढ़ में जैसे कोयला मामले की जांच भारत सरकार करवा रही है, ईडी ने इस प्रकरण में छापेमारी भी प्रदेश में की। वैसे ही शराब और महादेव बुक ऐप प्रकरण की जांच हो। सांसद ने कहा कि कांग्रेस के नेता और प्रदेश के प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शराब और सट्‌टे के संगठित भ्रष्टाचर में लिप्त हैं।

संतोष पांडेय को जैसे ही मौका मिला तो उन्होंने शायरी के साथ अपनी बात शुरू की। कहा- मांझी छला गया था पहले अपनी ही पतवारों से, राह में सहसा डोली लुट गई धोखेबाज कहारों से..! छत्तीसगढ़ जिन हाथों को सौंपा गया, वे ही छत्तीसगढ़ को लूट रहे हैं। छत्तीसगढ़ संगठित भ्रष्टाचार, नशे और सट्‌टेबाजी का गढ़ बन गया है।

सांसद पांडेय आगे बोले- प्रदेश के अफसर कोयला माफिया के रूप में काम कर रहे हैं। ED ने कार्रवाई की है। इसमें अफसरों की संलिप्तता उजागर हुई है। कांग्रेस के लोगों और अफसरों स्थिति की जांच जैसे कोयला मामले में हो रही है वैसे ही भारत सरकार, शराब और महादेव बुक सट्‌टा ऐप मामले की जांच करवाए, दुबई से संचालित महादेव बुक ऐप से भी छत्तीसगढ़ के भ्रष्टाचारियों का संबंध है।

दुबई का सट्‌टा ग्रूप कैसे जुड़ा दुबई से कनेक्शन

महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप में दुर्ग पुलिस को बड़ी लीड मिली है। हाल ही पुलिस ने नसीम नाम के जैसे सटोरिए को गिरफ्तार किया है, जिसके दुबई में बैठे सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से सीधे संबंध हैं। नसीम ने कई लोगों को महादेव की आईडी बेचकर करोड़ों रुपए कमाए हैं। उसके पास से १० से अधिक बैंक खाता सहित एक कॉर्पोरेट अकाउंट मिला है। इस खाते में कई करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है।