गौतम गंभीर से आगे देखने की जरूरत मनोज तिवारी बोले कोहली रोहित द्रविड़ ने बनाई थी चैंपियंस टीम

तिवारी ने एक इंटरव्यू में कहा कि काफी पहले से लग रहा था कि चीजें ठीक नहीं हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी यही देखा गया।

  • Written By:
  • Updated On - November 28, 2025 / 03:07 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने टेस्ट टीम के लिए गौतम गंभीर पर सवाल उठाते हुए BCCI को उनसे आगे देखने की सलाह दी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की 0 2 की हार और दूसरे टेस्ट में 408 रन की करारी शिकस्त के बाद गंभीर की रणनीति पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। तिवारी का कहना है कि यह नतीजा चौंकाने वाला नहीं था क्योंकि काफी समय से टीम में बिना वजह बदलाव किए जा रहे थे और पूरी प्रक्रिया गलत दिशा में जा रही थी।

तिवारी ने एक इंटरव्यू में कहा कि काफी पहले से लग रहा था कि चीजें ठीक नहीं हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी यही देखा गया। उनके मुताबिक अब समय आ गया है कि BCCI गंभीर को टेस्ट टीम की जिम्मेदारी से हटाए ताकि भारतीय टेस्ट क्रिकेट को बचाया जा सके।

दक्षिण अफ्रीका में हार के बाद गंभीर ने खुद का बचाव करते हुए कहा था कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी एशिया कप जीता और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई। लेकिन तिवारी ने इस दावे पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ किसी उपलब्धि जैसा नहीं था। उनके अनुसार इंग्लैंड ने आखिरी दिन गलतियां कीं वरना भारत वहां 3 1 से सीरीज हार सकता था।

तिवारी ने यह भी कहा कि गंभीर जिस ओडीआई टीम की उपलब्धियों का दावा कर रहे हैं वह टीम पहले से ही रोहित शर्मा राहुल द्रविड़ और उससे पहले विराट कोहली द्वारा तैयार की गई थी। उनके मुताबिक टीम की ताकत पहले ही बन चुकी थी और गंभीर चाहे होते या नहीं भारत चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप दोनों जीत सकता था।

मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि किसी ऐसे व्यक्ति को टेस्ट टीम का हेड कोच बनाना गलत है जो केवल व्हाइट बॉल विशेषज्ञ रहा हो और जिसके पास ग्राउंड लेवल का लंबा अनुभव न हो। उन्होंने कहा कि बिना उस अनुभव के शीर्ष स्तर पर अच्छे नतीजों की उम्मीद करना मुश्किल है।