BCCI की बैंक बैलेंस 5 साल में ₹20,686 करोड़ पहुंची, 2019 से ₹14,627 करोड़ की बढ़ोतरी
By : dineshakula, Last Updated : September 7, 2025 | 11:58 am
BCCI Funds: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते पांच वर्षों में अपनी आर्थिक स्थिति को अभूतपूर्व रूप से मजबूत किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में जहां BCCI के पास बैंक और नकद राशि ₹6,059 करोड़ थी (राज्य संघों को भुगतान से पहले), वहीं 2025 तक यह आंकड़ा ₹20,686 करोड़ तक पहुंच गया है — वह भी सभी राज्य क्रिकेट संघों को भुगतान के बाद। यानी बीसीसीआई ने इन पांच वर्षों में कुल ₹14,627 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज की है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर्फ पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में ही बीसीसीआई ने ₹4,193 करोड़ की वृद्धि की है। वहीं सामान्य निधि (General Fund) की बात करें, तो यह भी 2019 के ₹3,906 करोड़ से बढ़कर 2024 में ₹7,988 करोड़ हो गई है, जो ₹4,082 करोड़ की बढ़त है।
यह आंकड़े बीसीसीआई की 2024 की वार्षिक आमसभा (AGM) में राज्य संघों के साथ साझा किए गए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई ने टैक्स विवादों को लेकर भी सतर्कता बरती है और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ₹3,150 करोड़ का प्रावधान आयकर दायित्वों के लिए किया गया है। हालांकि बोर्ड इस विषय पर कोर्ट और ट्रिब्यूनल में कानूनी प्रक्रिया में है, फिर भी किसी भी संभावित देनदारी के लिए तैयारी की जा रही है।
रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि हालांकि घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों की संख्या कम होने के चलते मीडिया राइट्स से प्राप्त आय ₹2,524.80 करोड़ से घटकर ₹813.14 करोड़ रह गई, लेकिन बीसीसीआई को निवेश से आय में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। निवेश से कमाई ₹533.05 करोड़ से बढ़कर ₹986.45 करोड़ तक पहुंच गई, जिसका श्रेय जमा राशि पर बेहतर रिटर्न को दिया गया है।
आईपीएल की कमाई और ICC से मिलने वाले हिस्से ने बीसीसीआई को 2023-24 में ₹1,623.08 करोड़ का अधिशेष (surplus) अर्जित करने में मदद की, जो पिछले साल ₹1,167.99 करोड़ था।
क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बीसीसीआई ने 2023-24 में ₹1,200 करोड़ आवंटित किए, जबकि ₹350 करोड़ प्लेटिनम जुबली बेनेवोलेंट फंड और ₹500 करोड़ क्रिकेट डेवलपमेंट के लिए निर्धारित किए गए।
राज्य क्रिकेट संघों को कुल ₹1,990.18 करोड़ वितरित किए गए, और चालू वित्त वर्ष के लिए यह आंकड़ा ₹2,013.97 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।
इन सभी वित्तीय आँकड़ों को आधिकारिक रूप से 28 सितंबर को बीसीसीआई की वार्षिक आमसभा में प्रस्तुत किया जाएगा।
BCCI अब न केवल भारत की सबसे अमीर खेल संस्था है, बल्कि यह विश्व क्रिकेट में भी आर्थिक ताकत के मामले में अग्रणी बन चुकी है। इन आँकड़ों से स्पष्ट है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य वित्तीय दृष्टि से बेहद मजबूत है।