60 की उम्र के करीब पहुंचे सलमान खान बोले: “अब आगे के दिन बहुत कम हैं, इसलिए और मेहनत करूंगा”

By : dineshakula, Last Updated : September 7, 2025 | 12:24 pm

Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक भावुक और प्रेरणादायक बयान देते हुए अपने जीवन के पड़ाव पर खुलकर बात की। ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में शनिवार को सलमान ने कंटेस्टेंट्स को उनकी हफ्ते भर की हरकतों के लिए फटकार लगाई। इसी दौरान उन्होंने म्यूज़िशियन अमाल मलिक को दोपहर में सोने की आदत पर टोकते हुए जिंदगी और वक्त की अहमियत पर एक अहम बात कही।

सलमान खान ने कहा, “हमारे जितने दिन चले गए हैं, उससे आगे के दिन बहुत कम हैं। तो अब हमें जितनी कम नींद आए, जितना ज़्यादा काम कर सकें, जितना और नाम कमा सकें, वो तो करेंगे ही अब ना! एक्टिव रहने का बस एक ही इलाज है — कि एक्टिव रहो!” इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव और उम्र की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब जीवन के हर पल को पूरी ऊर्जा के साथ जीना ही असली मंत्र है।

सलमान की इस बात का समर्थन शो में मौजूद वरिष्ठ अभिनेत्री कुनीका सदानंद ने भी किया। 62 वर्षीय कुनीका ने कहा कि सलमान बिल्कुल सही कह रहे हैं और उम्र चाहे जो भी हो, जीवन में सक्रिय रहना बेहद ज़रूरी है।

सलमान खान इस दिसंबर में 60 साल के हो जाएंगे और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशक से भी ज़्यादा वक्त बिता लिया है। इसके बावजूद उनकी एनर्जी और डेडिकेशन में कोई कमी नहीं दिखती। वे अब भी नई फिल्मों और प्रोजेक्ट्स में लगातार काम कर रहे हैं।

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो सलमान अगली बार फिल्म Battle of Galwan में नज़र आएंगे, जो जून 2020 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प पर आधारित है। यह फिल्म देशभक्ति, बलिदान और बहादुरी की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने की कोशिश होगी, जिसमें सलमान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।

सलमान के इस आत्ममंथन और प्रेरणादायक संदेश ने न सिर्फ शो के कंटेस्टेंट्स बल्कि दर्शकों को भी गहराई से सोचने पर मजबूर कर दिया है कि उम्र चाहे जो भी हो, जीवन को पूरी शिद्दत और सक्रियता के साथ जीना चाहिए।