Bengaluru Stampede: विराट कोहली के खिलाफ शिकायत पर पुलिस ने क्या कहा

पुलिस ने कहा है कि जांच के दौरान इस शिकायत की समीक्षा की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Written By:
  • Publish Date - June 7, 2025 / 12:27 PM IST

बेंगलुरु: चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) के पास हुए भीषण भगदड़ हादसे के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता एचएम वेंकटेश ने टीम इंडिया और आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत बेंगलुरु के काब्बन पार्क थाने में दी गई, जिसमें कहा गया है कि कोहली ने आईपीएल के ज़रिए “जुए को बढ़ावा दिया”, जिससे भारी भीड़ उमड़ी और हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस ने साफ किया है कि इस शिकायत पर अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है और इसे मौजूदा जांच के तहत विचार में लिया जाएगा।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह शिकायत फिलहाल उस केस का हिस्सा बनी है जो पहले से इस भगदड़ को लेकर दर्ज है। पुलिस ने कहा है कि जांच के दौरान इस शिकायत की समीक्षा की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शिकायतकर्ता वेंकटेश का आरोप है कि “आईपीएल कोई खेल नहीं बल्कि जुआ है जिसने क्रिकेट को दूषित कर दिया है। विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी इसमें मुख्य भूमिका निभाते हैं और लोगों को एक जगह जुटाकर इस तरह की घटना को बढ़ावा देते हैं।” उन्होंने मांग की है कि कोहली और उनकी टीम को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए एफआईआर में नामित किया जाए।

इस बीच, मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सीनियर अधिकारी निखिल सोसले और तीन इवेंट मैनेजर शामिल हैं। इन्हें 6 जून की सुबह काब्बन पार्क पुलिस और सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) की संयुक्त कार्रवाई में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने चारों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

वहीं, कर्नाटक हाईकोर्ट ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के अधिकारियों को अंतरिम राहत देते हुए पुलिस को उनके खिलाफ कोई जबरदस्ती कार्रवाई न करने का निर्देश दिया है। KSCA अध्यक्ष रघु राम भट, सचिव ए शंकर, कोषाध्यक्ष ईएस जयराम और अन्य अधिकारियों ने एफआईआर को रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट का रुख किया था। अगली सुनवाई 9 जून को होगी।

निखिल सोसले ने भी हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है जिसमें उनकी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए रिहाई की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि बिना प्राथमिक जांच या सबूत के उन्हें गिरफ्तार किया गया।

बेंगलुरु पुलिस ने आईपीएल जीत के बाद हुई आरसीबी की सार्वजनिक विजय रैली में हुई भगदड़ के मामले में आरसीबी फ्रेंचाइज़ी, डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और KSCA के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, अवैध जमावड़ा और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। हादसे में 11 लोगों की जान गई थी और कई दर्जन लोग घायल हुए थे।

ALSO READ: IPL 2025 के दोबारा शुरू होने पर भारत नहीं लौटे मिचेल स्टार्क, चुप्पी तोड़ते हुए बोले – ‘चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भी लिया था ऐसा ही फैसला’

HashtagU.in