CG की ‘आंकाक्षा’ के हाथ टीम-20 ‘विश्व कप महिला’ टीम की फिटनेस, साउथ अफ्रीका के लिए उड़ीं

By : madhukar dubey, Last Updated : February 12, 2023 | 11:51 pm

रायपुर। (Akanksha) छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा विश्व विजेता अंडर 19 महिला टीम की फिजियोथैरेपिस्ट का चयन (Senior Women’s T20 World Cup) सीनियर महिला टी-20 विश्व कप के लिए हुआ है। आज वे साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हुई। इस गौरवशाली पल के लिए छत्तीसगढ़ के खेल जगत में उल्लास का माहौल है।

बता दें, छत्तीसगढ़ के रायपुर के सड्डू निवासी इस बेटी का भी अहम योगदान रहा। आकांक्षा सत्यवंशी ऐसा ही एक जाना पहचाना नाम है। आकांक्षा पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट हैं। वे सीनियर महिला टीम के साथ भी बहुत समय तक कार्य कर चुकी हैं। इस बार वे अंडर 19 टीम के साथ मुख्य फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर थीं। भारत की महिला खिलाड़ियों की टीम में बतौर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव और फिजियो एक्सपर्ट आकांक्षा सत्यवंशी ने काम किया है।

मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद जुड़ीं स्टेट क्रिकेट संघ से

मेडिकल की पढ़ाई की कुछ समय स्टेट क्रिकेट संघ के लिए काम किया और इसके बाद नेशनल टीम का हिस्सा बनीं। अंडर-19 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को फिट रखना। उन्हें कोई सीरियस इंजरी न हो इसका ख्याल रखना आकांक्षा के जिम्मे ही था। वो टीम इंडिया की बैक बोन बनकर पिछले 5 महीनों से साथ हैं। हर मैच के बाद किस खिलाड़ी को रेस्ट देना है, किसे थैरेपी की जरुरत है ताकि वो मैदान में अच्छा कर पाए ये काम आकांक्षा ने बखूबी संभाला।

सुनिए, आकांक्षा की जुबानी, बताए कैसे बढ़ीं आगे

आकांक्षा ने बताया कि परिवार में मेरे चाचा जी डॉक्टर रहे हैं। मैं उन्हें देखकर हमेशा मेडिकल की फील्ड में जाना चाहती थी। बैचलर्स मैंने रायपुर मेडिकल कॉलेज से किया और फिर उनका चयन कटक के स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट में मास्टर्स के लिए हो गया, जिसमे उन्होने रिहैबिलिटेशन स्ट्रीम में विशेषता हासिल की। इसके बाद उन्होंने रायपुर में कुछ निजी संस्थानों में सेवाएं दीं।

इसी दौरान छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ से जुड़ने का मौका मिला। उस वक़्त उन्होने छत्तीसगढ़ के तीनों आयु वर्ग अंडर-19, अंडर-23 और सीनियर लड़कियों के साथ काम किया।

इसके बाद आकांक्षा के काम की वजह से उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने बुलाया। 2019 से उन्हें सीनियर टीम हैंडल करने का मौका मिला। 2021/22 के दौरान न्यूजीलैंड में हुए महिला एकदिवसीय विश्व कप में भारतीय टीम के साथ सहायक फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका निभाई थी।

फिल्म जगत से भी जुड़ीं रहीं

आकांक्षा ने एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ काम किया है। तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिठू में भी आकांक्षा ऑफ स्क्रीन फिजियो एक्सपर्ट के तौर पर जिम्मा संभाल चुकी हैं। फिल्म में कुछ सींस में एक्ट्रेस को प्रोफेशनल क्रिकेटर्स की तरह की सीन शूट करने थे। ऐसे में तापसी को फिजियो पर गाइडेंस आकांक्षा ने ही दी थी।