CSK vs SRH: चेन्नई ने हैदराबाद को दी 7 विकेट से मात, कॉनवे का नाबाद अर्द्धशतक

By : hashtagu, Last Updated : April 21, 2023 | 11:14 pm

CSK vs SRH: शुक्रवार को चेन्नई एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दिन के इकलौते मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद से जीत के लिए तुलनात्मक रूप से मिले आसान 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े.

गायकवाड़ आउट हुए, तो उनके बाद अजिंक्य रहाणे (9) और अंबाती रायुडु (9) दहायी का भी आकंड़ा नहीं छू सके, लेकिन चेन्नई की जीत पर कभी भी किसी तरह का कोई संदेह नहीं था क्योंकि एक छोर पर डेवोन कॉनवे (नाबाद 77 रन, 55 गेंद, 12 चौके, 1 छक्का) जमकर धुलाई कर रहे थे. चेन्नई ने 18.4 ओवरों में 3 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया. हैदराबाद के लिए मयंक मारकंडे ने दो विकेट लिए.