Delhi ने बैंगलोर को 7 विकेट से चटाई धूल
By : dineshakula, Last Updated : May 6, 2023 | 11:12 pm

फिल साल्ट (87) की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 50वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Bengaluru) को 7 विकेट से हरा दिया |
बैंगलोर ने अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली और महिपाल लोमरोर के अर्धशतकों की मदद से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया. दिल्ली ने इस लक्ष्य को 20 गेंदें शेष रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
.@DelhiCapitals emerge victorious in tonight's second game against #RCB 👊#DC win by 7 wickets to record their 4️⃣th win of the season 💪
Scorecard: https://t.co/8WjagffEQP#TATAIPL | #DCvRCB pic.twitter.com/6CXuhyS1Ig
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फ़िल सॉल्ट, मिचेल मार्श, राइली रुसो, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन ख़ान, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद.
इंपैक्ट प्लेयर विकल्प: चेतन साकरिया, ललित यादव, रिपल पटेल, अभिषेक पोरेल, प्रवीण दुबे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग XI: विराट कोहली, फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल,अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वनिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, जॉश हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज.
इंपैक्ट प्लेयर विकल्प: हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, माइकल ब्रेसवेल, विजयकुमार, शाहबाज़ अहमद.
Also Read: रोहित शर्मा ने IPL में बनाया शून्य का रिकॉर्ड