सिडनी / नई दिल्ली : टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर पूर्व क्रिकेटर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलिया से 2-1 की ODI सीरीज हार के बाद कड़ा प्रहार किया है। श्रीकांत ने कहा कि गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम के प्रदर्शन में बेहद उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि टीम या तो शानदार खेलती है या फिर बहुत बुरा प्रदर्शन करती है।
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “गौतम गंभीर के तहत भारत दो छोरों पर रहा है। नतीजे या तो जानलेवा (Deadly) होते हैं या बेहद खराब (Extremely Horrible)। उन्हें बार-बार टीम में बदलाव नहीं करना चाहिए। सही कॉम्बिनेशन बनाए रखना जरूरी है। इंग्लैंड में भारत मुश्किल से बचा था, खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा की बदौलत।”
गंभीर की कोचिंग में भारत ने 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीता था, लेकिन टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल की सीरीज में भारत को पहले दो वनडे में हार झेलनी पड़ी, हालांकि तीसरे मैच में टीम ने जोरदार वापसी की।
सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद 121 रन और विराट कोहली के 74* रनों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया और क्लीन स्वीप से बचा। दोनों बल्लेबाजों ने 168 रनों की नाबाद साझेदारी की और 236 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने ‘अश की बात’ में रोहित शर्मा की फिटनेस और बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा, “रोहित अब फिट और लीन दिख रहे हैं, इसलिए वह इतने रन बना पा रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी हमेशा शानदार रही है, लेकिन अब वह और ज्यादा फुर्तीले नजर आ रहे हैं। विराट भी इस समय पूरी तरह खेल का आनंद ले रहे हैं।”