IPL Auction 2023 के शुरू होने से पहले ही इस युवा खिलाड़ी ने अपना नाम लिया वापस, जानें क्यों

By : hashtagu, Last Updated : December 23, 2022 | 2:12 pm

आईपीएल नीलामी 2023 (IPL Auction 2023) के शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही इंग्लैंड के स्टार युवा स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmad) ने इससे अपना नाम वापस ले लिया है. रेहान ने हाल में ही पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन शुरू होने से पहले आज कोच्चि में आईपीएल मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, जहां दस आईपीएल टीमें 87 स्लॉट्स के लिए 405 खिलाड़ी में से सर्वश्रेष्ठ विकल्प चुनेंगी. आईपीएल नीलामी के दौरान इंग्लैंड के सैम कर्रन या ऑस्ट्रेलिया के कैमरून जैसे विदेशी ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर ऊंची बोली लगने की उम्मीद है.

रेहान का नाम आईपीएल नीलामी 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ था और उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. लेकिन उन्होंने नीलामी से ठीक एक दिन पहले अपना नाम ऑक्शन से वापस ले लिया. रेहान ने कहा की वो इस समय टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करना चाहते है और अपने काउंटी क्लब को समय देना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने आईपीएल से अपना नाम वापस लिया है.

युवा स्पिनर रेहान ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाया था और कई फ्रेंचाइजियों की नजरें उन पर टिकी हुई थी. हालांकि अब उन्होंने अपना नाम वापस लेकर सबको चौंका दिया है. उन्होंने हाल में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था और पहली पारी में 2 विकेट तथा दूसरी पारी में 5 विकेट झटके थे. वह डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने थे.

नीलामी में हिस्सा लेने के लिए सभी दस टीमों- चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायन्ट्स, रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर,पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम कोच्चि पहुंच चुकी है.