पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, ‘मुझे बाबर से ज्यादा विराट पसंद’

सिदरा नवाज ने आईएएनएस से कहा, "मुझे दोनों पसंद हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मैं विराट कोहली को चुनती हूं।

  • Written By:
  • Publish Date - October 5, 2024 / 03:20 PM IST

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। बाबर आजम या विराट कोहली (Virat Kohli), कौन है बेस्ट बल्लेबाज? यह सवाल काफी पुराना है लेकिन जब भी इस पर चर्चा होती है तो फैंस के बीच हमेशा जुनून देखने को मिलता है। अब इस सवाल का जवाब पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सिदरा नवाज ने दिया है।

सिदरा नवाज ने आईएएनएस से कहा, “मुझे दोनों पसंद हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मैं विराट कोहली को चुनती हूं।”

विराट कोहली ने खेल के इतिहास में शायद सबसे महान बल्लेबाजों में से एक के रूप में अपनी विरासत को मजबूत किया है। आईसीसी इवेंट से लेकर तीनों प्रारूपों में उनका प्रदर्शन सराहनीय है । कोहली का सबसे सफल प्रारूप वनडे रहा है क्योंकि उन्होंने 295 मैचों में 13,906 रन बनाए हैं।

अप्रैल 2021 से पहले विराट कोहली ने दुनिया में नंबर एक रैंकिंग वाले वनडे बल्लेबाज के रूप में 1258 दिन बिताए थे। इसके बाद बाबर का यहां कब्जा था लेकिन हाल ही में सफेद गेंद की कप्तानी से हटने वाले पाकिस्तान के बल्लेबाज को 2023 में शुभमन गिल ने पीछे छोड़ दिया था, लेकिन दिसंबर 2023 में उन्होंने अपना स्थान फिर से हासिल कर लिया और अभी भी वनडे लीडरबोर्ड में शीर्ष पर हैं।

महिला टी20 विश्व कप पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजर है। टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत न्यूजीलैंड के हाथों 58 रन की करारी हार के साथ हुई और अब टीम का लक्ष्य पाकिस्तान के खिलाफ अपने अगले मुकाबले में वापसी करना होगा। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका पर 31 रन की जीत दर्ज की है।

सिदरा नवाज नवाज का मानना ​​है कि भले ही आंकड़े इस मुकाबले में भारत के पक्ष में हो, लेकिन पाकिस्तान की लय टीम इंडिया को मैच में दबाव में डाल सकती है।

सिदरा ने आगे कहा, “अगर हम पिछली मुकाबलों पर नजर डालें तो ज्यादातर मौकों पर भारत ने जीत हासिल की है, लेकिन इस विश्व कप में पाकिस्तान ने श्रीलंका पर जीत के साथ मजबूत शुरुआत की। उम्मीद है कि हम भारत पर दबाव बनाने में सफल होंगे।”