एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, पीएम मोदी ने दी बधाई

चीन के हांगझोऊ में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पीएम मोदी भी खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी।

  • Written By:
  • Updated On - September 25, 2023 / 08:06 PM IST

नई दिल्ली, 25 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई खेल 2022 (Asian Games 2022) में स्वर्ण पदक जीतने पर 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम और भारतीय क्रिकेट महिला टीम को बधाई दी है।

एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा।

चीन के हांगझोऊ में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पीएम मोदी भी खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी।

पीएम मोदी ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम को बधाई देते हुए लिखा, “10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम के हमारे शानदार निशानेबाज, रुद्राक्ष पाटिल, दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्या प्रताप तोमर ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए वास्तव में शानदार तरीके से स्वर्ण पदक जीता है। उनके कौशल और दृढ़ संकल्प के लिए सलाम और कामना है कि वे आगे भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचते रहें।”

साथ ही प्रधानमंत्री ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी बधाई दी थी।

पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, “हमारी क्रिकेट टीम ने कितना शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने एशियाई खेलों में महिला क्रिकेट में स्वर्ण पदक जीता है। देश उनकी अविश्वसनीय उपलब्धि पर खुश है। हमारी बेटियां अपनी प्रतिभा, धैर्य, कौशल और टीम वर्क के साथ खेल के मैदान में भी तिरंगे को ऊंचा रख रही हैं। आपकी यादगार जीत के लिए बधाई हो।”