अहमदाबाद | 19 दिसंबर 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। हार्दिक ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर भारत की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड बनाया। उनकी इस आक्रामक पारी ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया।
𝙒𝙃𝘼𝙏. 𝘼. 𝙆𝙉𝙊𝘾𝙆!
Hardik Pandya is on an absolute roll here in Ahmedabad! 🙌
A 16-ball half-century – Second fastest T20I fifty for #TeamIndia cricketer (in Men’s cricket) 🔥
Updates ▶️ https://t.co/kw4LKLNSl3#INDvSA | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RqjfXwVsJX
— BCCI (@BCCI) December 19, 2025
हार्दिक पांड्या ने 25 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, जिसमें कई शानदार चौके और छक्के शामिल रहे। उनकी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने बड़ा स्कोर खड़ा किया और मैच पर मजबूत पकड़ बनाई। अर्धशतक पूरा करने के बाद हार्दिक ने स्टैंड्स में मौजूद अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की ओर कई बार फ्लाइंग किस भेजकर जश्न मनाया, जिसे कैमरों ने कैद कर लिया। यह पल सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में आ गया।
मैच के दौरान हार्दिक का आत्मविश्वास और आक्रामक अंदाज साफ नजर आया। उनकी इस पारी को भारतीय टी20 क्रिकेट के यादगार प्रदर्शनों में गिना जा रहा है। इससे पहले भारत की ओर से सबसे तेज टी20 अर्धशतक का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज है।
हार्दिक पांड्या की इस पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और टीम के लिए मुश्किल समय में मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। उनके इस प्रदर्शन से टीम इंडिया का मनोबल भी काफी बढ़ा है।