हरमनप्रीत कौर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बनीं
By : dineshakula, Last Updated : February 20, 2023 | 8:34 pm
भारत और आयरलैंड बीच सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा महिला टी20 विश्व कप का यह मैच हरमनप्रीत कौर का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 वां मैच है. हरमनप्रीत से कम मैच भारतीय मेंस कप्तान रोहित शर्मा ने खेले हैं. रोहित ने मेंस क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
महिला क्रिकेट में हरमनप्रीत के बाद, न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने दूसरे सबसे अधिक मैच (143) खेले हैं जबकि भारत की स्मृति मंधाना 115 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. हरमनप्रीत ने इससे पहले, भारतीय मेंस कप्तान रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था और वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली क्रिकेटर बनी थीं.
भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत ने अपनी इस उपलब्धि पर टॉस के समय कहा, यह (150 टी20 मैच खेलना) मेसे लिए बहुत मायने रखता है. मुझे अपने साथियों से एक भावनात्मक संदेश मिला. इसके लिए मैं बीसीसीआई और आईसीसी को धन्यवाद देती हूं, जिनकी बदौलत हम हम इतने सारे मैच खेलने में सक्षम हैं.
🚨 Milestone Alert 🚨
First woman cricketer to play 1⃣5⃣0⃣ T20Is 🙌 🔝
Congratulations to #TeamIndia captain @ImHarmanpreet on a special landmark 👏 👏#INDvIRE | #T20WorldCup pic.twitter.com/X1DyIqhlZI
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 20, 2023