मोदी से मिली वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम, दी NAMO-1 जर्सी

By : dineshakula, Last Updated : November 5, 2025 | 10:04 pm

नई दिल्ली। पहली बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और लगातार तीन हार व सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बावजूद शानदार वापसी करने की सराहना की।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 की अपनी मुलाकात को याद करते हुए कहा कि तब वे ट्रॉफी के बिना मिली थीं, लेकिन इस बार वे ट्रॉफी के साथ प्रधानमंत्री से मिलकर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि वे आगे भी ट्रॉफी के साथ मिलने की उम्मीद रखती हैं। उपकप्तान स्मृति मंधाना ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को मोटिवेट किया और कहा कि वे सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

इस मौके पर BCCI प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास और कोच अमोल मजूमदार भी मौजूद रहे। बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने वाली खिलाड़ी प्रतिका रावल व्हीलचेयर पर नजर आईं।

भारतीय टीम ने 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। टीम की खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री मोदी को एक खास जर्सी गिफ्ट की, जिस पर सभी खिलाड़ियों के साइन थे और उस पर “NAMO-1” लिखा था।

टीम इंडिया बुधवार शाम 4:40 बजे प्रधानमंत्री आवास पहुंची। इससे एक दिन पहले टीम दिल्ली पहुंची थी, जहां ताज होटल में उनका भव्य स्वागत किया गया।