IPL 2024: हैदराबाद की ऐतिहासिक जीत, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने चमकाया मैदान

हैदराबाद की इस जीत ने नए मानदंड स्थापित किए हैं और यह दर्शाया है कि क्रिकेट के खेल में कुछ भी संभव है।

  • Written By:
  • Publish Date - May 8, 2024 / 11:05 PM IST

SRH vs LSG:टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक अभूतपूर्व पारी का गवाह बना हैदराबाद का उप्पल स्टेडियम, जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेविस  हेड और अभिषेक शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर मात्र 9.4 ओवर में 166 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस जीत के साथ ही टी20 में पहली बार 160 से अधिक रनों का पीछा 10 ओवर से पहले किया गया है। ट्रेविस हेड ने अपनी नाबाद 89 रन की पारी में 8 चौके और इतने ही छक्के जड़े, जबकि अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 75 रनों की नॉट आउट पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के शामिल किए।

इस जीत ने न केवल प्रशंसकों को चकित कर दिया, बल्कि खेल के मैदान पर एक नई ऊर्जा भी भर दी। पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके फलस्वरूप आयुष बदोनी और निकोलस पूरन ने मिलकर तेजी से 99 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 166 रन तक पहुंचाया। बदोनी ने 55 रन बनाए और पूरन ने 48 रनों की नाबाद पारी खेली।

हैदराबाद की इस जीत ने नए मानदंड स्थापित किए हैं और यह दर्शाया है कि क्रिकेट के खेल में कुछ भी संभव है।