गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज गोल्ड कोस्ट के करारा ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 1:15 बजे होगा। दोनों टीमें फिलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं, जिससे यह मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है।
टीम इंडिया ने स्पिनर कुलदीप यादव को टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए स्क्वॉड से रिलीज किया है। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर चौथा और पांचवां टी-20 खेलेंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर ट्रैविस हेड को एशेज की तैयारियों के लिए टीम से मुक्त किया है। उनकी गैरमौजूदगी में मैथ्यू शॉर्ट को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है।
ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोट से उबरकर आज की प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं, जिससे ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी। दूसरी ओर, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 100 टी-20 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने से सिर्फ दो विकेट दूर हैं। अब तक वे 78 मैचों में 98 विकेट ले चुके हैं।
‘𝗪𝗲 𝗱𝗼𝗻’𝘁 𝘄𝗮𝗻𝘁 𝘁𝗼 𝗹𝗲𝗮𝘃𝗲 𝗮𝗻𝘆 𝘀𝘁𝗼𝗻𝗲𝘀 𝘂𝗻𝘁𝘂𝗿𝗻𝗲𝗱’ 💪
🎥 #TeamIndia is geared 🆙 for the 4th T20I and bowling coach Morne Morkel highlights the approach 🗣️#AUSvIND pic.twitter.com/2g8HW2c2UU
— BCCI (@BCCI) November 6, 2025
टीम इंडिया का प्रदर्शन और स्टार खिलाड़ी:
टी-20 सीरीज में युवा ओपनर अभिषेक शर्मा भारत को तेज शुरुआत दिला रहे हैं। उन्होंने अब तक तीन मैचों में 167.16 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड और करारा ओवल का इतिहास:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 35 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 21 और ऑस्ट्रेलिया ने 12 जीते हैं। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर दोनों टीमों ने 15 मुकाबले खेले, जिनमें भारत को 8 और ऑस्ट्रेलिया को 5 जीत मिली है। कंगारू टीम अपने घरेलू मैदान पर भारत को अब तक किसी टी-20 सीरीज में नहीं हरा सकी है।
भारत पहली बार करारा ओवल में टी-20 मुकाबला खेलेगा। यहां अब तक केवल दो टी-20 मैच हुए हैं, जिनमें पहले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली दोनों टीमों को एक-एक बार जीत मिली है। मैदान का सर्वोच्च स्कोर 146 रन है, जो ऑस्ट्रेलिया ने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।
मौसम पूर्वानुमान:
गोल्ड कोस्ट में मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। दोपहर में शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन मुकाबला बिना किसी रुकावट के पूरा होने की उम्मीद है।
संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जैवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन।