Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट के शानदार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से अपने अलगाव पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ तौर पर इशारा किया कि KKR में उन्हें वो सम्मान और जुड़ाव महसूस नहीं हुआ जो अब पंजाब किंग्स में उन्हें मिल रहा है।
GQ को दिए इंटरव्यू में अय्यर ने कहा, “एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में मैं बहुत कुछ लेकर आता हूं। अगर मुझे सम्मान मिले, तो कुछ भी संभव है। यही चीज पंजाब किंग्स में हुई। कोच, मैनेजमेंट और खिलाड़ी – सभी ने मेरा समर्थन किया।”
श्रेयस अय्यर ने बताया कि जब वह भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर लौटे, तो पंजाब किंग्स में सभी लोग उनकी बात सुनने को तैयार थे और उन्हें मैदान के अंदर और बाहर निर्णायक भूमिका निभाने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि टीम की रणनीतिक बैठकों में उन्हें पूरी तरह शामिल किया गया, और यही उन्हें पसंद भी है।
वहीं, KKR को लेकर उन्होंने कहा कि वहां वह चर्चा का हिस्सा जरूर थे, लेकिन पूरी तरह से शामिल नहीं थे। अय्यर ने माना कि उन्होंने अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत की है और अब जो सम्मान और भागीदारी उन्हें पंजाब में मिल रही है, वही उन्हें चाहिए थी।
श्रेयस अय्यर ने IPL 2024 के बाद KKR छोड़ा और मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स से जुड़ गए। वह अब टीम के कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और मैदान पर अपनी रणनीतिक सोच से टीम को मजबूत बना रहे हैं।