IND–PAK भिड़ंत 15 फरवरी: T20 World Cup 2026 का पूरा शेड्यूल जारी

ओपनिंग मैच 7 फरवरी को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच होगा। भारत अपना पहला मुकाबला अमेरिका के खिलाफ खेलेगा। ग्रुप स्टेज में हर दिन 3 मैच होंगे।

  • Written By:
  • Updated On - November 26, 2025 / 12:27 AM IST

मुंबई | ICC ने सोमवार को T20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुचर्चित मुकाबला 15 फरवरी को श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा। टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका के 7 शहरों के 8 वेन्यू पर आयोजित होगा, जिसमें 29 दिनों में 55 मैच खेले जाएंगे। भारत के T20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा को टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।

ओपनिंग मैच 7 फरवरी को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच होगा। भारत अपना पहला मुकाबला अमेरिका के खिलाफ खेलेगा। ग्रुप स्टेज में हर दिन 3 मैच होंगे। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तय किया गया है। पाकिस्तान अगर नॉकआउट राउंड में पहुंचता है, तो उसके मैच श्रीलंका में ही होंगे। टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हैं, जिन्हें 4 ग्रुपों में बांटा गया है।

भारत के पांच और श्रीलंका के तीन वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे। भारत में अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में मुकाबले होंगे। श्रीलंका में कोलंबो और कैंडी के दो शहरों में मैच होंगे। कोलंबो में आर. प्रेमदासा और सिनहले स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम का उपयोग किया जाएगा। टीम इंडिया अपने ग्रुप मैच मुंबई, दिल्ली, कोलंबो और अहमदाबाद में खेलेगी।

ICC समारोह में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वे फाइनल में पहुंचने पर अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना चाहेंगे, ताकि 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल का ‘हिसाब बराबर’ हो सके, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इसी मैदान पर हराया था।

भारत–पाकिस्तान मैच कोलंबो में इसलिए रखा गया है क्योंकि BCCI और PCB के बीच पहले से सहमति है कि दोनों टीमें एक-दूसरे के देशों में जाकर द्विपक्षीय या बड़े टूर्नामेंट नहीं खेलेंगी। मल्टीनेशन टूर्नामेंट में उनके मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे। इसी वजह से इस बार IND-PAK मुकाबला कोलंबो में आयोजित किया जा रहा है।