चौथे दिन भारत 163/3, जीत के लिए अब बनाने हैं 280 रन

By : hashtagu, Last Updated : June 11, 2023 | 12:17 am

WTC FINAL: विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी की 66 रनों की नाबाद पारी से ऑस्ट्रेलिया ने यहां द ओवल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में अपनी दूसरी पारी चौथे दिन शनिवार को दोपहर के सत्र में 84.3 ओवर में 270/8 पर घोषित कर भारत को 444 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया .  दिन की समाप्ति पर 3 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर पिच पर जमे हैं.

भारतीय ओपनरों रोहित और गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. गिल एक  विवादित निर्णय पर आउट हो, तो चायकाल के बाद भारत को छह गेंदों के भीतर लगे दोे बड़े झटकों ने एकदम से बैकफुट पर ला दिया. पूरी तरह निगाहें जमा चुके कप्तान रोहित शर्मा (43) लॉयन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए, तो पांचत गेंद बाद ही चेतेश्वर पुजारा स्कूप शॉट खेलने की कोशिश में विकेट के पीछे  कैच दे बैठे. यहां से अच्छी बात यह रही विराट (नाबाद 44) और रहाणे (नाबाद 20) ने आगे कोई नुकसान नहीं होने दिया. और भारत आखिर में 40 ओवरों में 3 विकेट पर 164 रन बनाकर लौटा. यानी प्रति ओवर चार रन से ज्यादा बटोरकर भारत ने बता दिया कि उसने 444 के लक्ष्य को बहुत ही सकारात्मक अंदाज में लिया है. कुल मिलाकर आखिरी दिन बहुत ही रोमांचक क्रिकेट होने जा रही है.

इससे पहले कैरी ने 105 गेंदों पर 66 रन की नाबाद पारी में आठ चौके जड़ने के लिए अच्छा संयम दिखाया और अपने शॉट्स को अच्छी तरह से मिडल किया। उन्हें मिचेल स्टार्क के रूप में एक सक्षम सहयोगी मिला, जिन्होंने सातवें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी करते हुए 41 रन बनाए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक छह विकेट पर 201 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 374 रन पहुंचा दी थी। पहले कैम ग्रीन और फिर एलेक्स कैरी ने सुनिश्चित किया कि ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 350 से पार हो। अब तो यह 374 हो गया है।

इंग्लैंड को पहली पारी में 173 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल थी और सुबह उसने अपनी दूसरी पारी को आगे बढ़ाया। उमेश यादव ने जल्द ही भारत को सफलता दिला दी। उमेश ने मार्नस लाबुशेन को स्लिप में चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करा दिया।

ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट 124 के स्कोर पर गिरा। लाबुशेन ने 41 रन बनाये। ग्रीन ने 95 गेंदों में चार चौकों की मदद से 25 रन बनाये। उन्हें लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने बोल्ड किया।

कैरी ने इसके बाद तेजी से खेलते हुए 61 गेंदों में पांच चौकों के सहारे लंच तक नाबाद 41 रन बनाये। उनके साथ मिचेल स्टार्क 11 रन बनाकर क्रीज पर थे।