भारत ने दिल्ली टेस्ट भी तीसरे दिन में ही किया फतह, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से चटाई धूल
By : dineshakula, Last Updated : February 19, 2023 | 2:02 pm
The Border-Gavaskar Trophy stays with India 🏆
The hosts go 2-0 up against with a comprehensive win in Delhi 👊#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/HS93GIyEwS pic.twitter.com/xI0xvh2vOm
— ICC (@ICC) February 19, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे जबकि भारतीय टीम पहली पारी में 262 रन बनाने में सफल रही. ऑस्ट्रेलिया को इस तरह पहली पारी के आधार पर केवल 1 रन की बढ़त मिली. इसके बाद जडेजा और अश्विन ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को उसकी दूसरी पारी में केवल 113 रन पर ढेर कर दिया और फिर भारत को जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य मिला.
भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 26.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. अपना 100वां टेस्ट रहे चेतेश्वर पुजारा 31 रन और केएस भरत 23 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके अलावा केएल राहुल ने 1, कप्तान रोहित शर्मा ने 31, विराट कोहली ने 20 और श्रेयस अय्यर ने 12 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से लाथन लियोन ने दो और टॉड मर्फी ने एक विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए उसकी दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा (6), ट्रेविस हेड (43), स्टीव स्मिथ (9), मार्नस लाबुशाने (35). मैट रेनशॉ (2) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (0), कप्तान पैट कमिंस (0), एलेक्स कैरी (7), नाथन लियोन (8) और मैथ्यू कुनमन (0) कुछ खास कमाल नहीं कर सके.
भारत की ओर से उसकी दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 42 रन देकर 7 विकेट और अश्विन ने 59 रन देकर 3 विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन में ही 59 रन के अंदर अपने 9 विकेट गंवा दिए. जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 12वीं बार एक पारी में पांच विकेट चटकाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका यह पांच विकेट हॉल है.
पहली पारी में भारत के लिए अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने आठवें विकेट के लिए 177 गेंदों पर 114 रन की शानदार शतकीय साझेदारी की. अक्षर पटेल 74 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 115 गेंदों पर 9 चौके और तीन छ्क्के लगाए. अश्विन ने 71 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 37 रन की उपयोगी पारी खेली. विराट कोहली ने 44 और कप्तान रोहित शर्मा ने 32 रन बनाए. वहीं, केएल राहुल (17), चेतेश्वर पुजारा (0), श्रेयस अय्यर (4), रवींद्र जडेजा (26) और केएस भरत (6) कुछ खास कमाल नहीं कर सके.
नाथन लियोन ने अपना पंजा खोलते हुए पांच विकेट चटकाए. उनके अलावा टॉड मर्फी और कुनमन ने दो-दो जबकि कप्तान पैट कमिंस ने एक विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले, भारत ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में 263 रन पर समेट दिया था. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने भी 3-3 विकेट अपनी झोली में डाले.